"मैं यहां चैंपियनशिप जीतने आया हूं" - Roman Reigns को कड़ी टक्कर देने वाले यूट्यूब स्टार ने WWE में अपने भविष्य को लेकर किया बड़ा खुलासा

logan paul wwe
यूट्यूब स्टार ने WWE में अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया

WWE: लोगन पॉल (Logan Paul) बहुत कम समय में WWE में खूब फेम हासिल कर चुके हैं। उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जैसे बेहतरीन रेसलर्स को कठिन चुनौती देकर अपनी इन-रिंग स्किल्स से सबको प्रभावित किया है। अब यूट्यूब स्टार ने दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में चैंपियन बनने पर बड़ा बयान दिया है।

The MMA Hour पर एरियल हेलवानी ने लोगन पॉल से सवाल पूछा कि क्या बॉक्सिंग फाइट्स करने के लिए उन्हें WWE से अनुमति लेनी होगी। इसका जवाब देते हुए पॉल ने कहा कि उनका प्रो रेसलिंग शेड्यूल ऐसे ही तैयार किया गया है, जिससे उन्हें बॉक्सिंग करने में कठिनाई ना हो। वहीं उन्होंने चैंपियन बनने का दावा करते हुए कहा:

"हमें शेड्यूल में एक सही समय डालना होगा, जिससे मुझे बॉक्सिंग करने में आसानी हो क्योंकि मैं खुद को एक फुल-टाइम रेसलर के तौर पर देखता हूं। मैं रोस्टर का हिस्सा हूं, मेरे पास कॉन्ट्रैक्ट है और मेरा लक्ष्य WWE चैंपियनशिप को जीतना है। मैं यहां केवल समय बिताने नहीं आया हूं बल्कि टेकओवर करने आया हूं। इसलिए मुझे रेसलिंग शेड्यूल से बॉक्सिंग के लिए समय निकालना होगा और कंपनी के ऑफिशियल्स ने ऐसा करने में मेरी मदद भी की है।"

youtube-cover

WWE में Logan Paul vs Nate Diaz फाइट पर विचार किया गया था

इसी इंटरव्यू में लोगन पॉल ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि WWE उनकी पूर्व UFC फाइटर नेट डियाज़ के साथ फाइट बुक करने के पक्ष में थी। लोगन ने बताया कि ये फाइट इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि डियाज़ उनके भाई, जेक पॉल का सामना करना चाहते थे।

लोगन पॉल ने कहा:

"हां, वो इस फाइट के इच्छुक थे। मैं नहीं जानता कि वो मुकाबला क्यों नहीं हो पाया। मेरे ख्याल से शायद नेट डियाज़, मेरे भाई जेक का सामना करना चाहते थे। इस बात में कोई संदेह नहीं कि मैं जिस भी WWE इवेंट में अपीयरेंस दूंगा, वो धमाकेदार साबित होगा। वो दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट प्रमोशंस में से एक है।"

आपको बता दें कि लोगन पॉल 14 अक्टूबर को डिलन डेनिस के साथ बॉक्सिंग फाइट करने वाले हैं, लेकिन उसके बाद फैंस जरूर उन्हें प्रो रेसलिंग रिंग में वापस देखना चाहेंगे। ये देखना दिलचस्प होगा कि WWE ने उनके लिए क्या प्लान बनाए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now