Zelina Vega Breaks Silence: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में एक सुपरस्टार ने 8 साल का सूखा खत्म करते हुए टाइटल जीत लिया। अब उन्होंने इसके बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है और हैरान होकर बयान दिया है। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि वह काफी समय से सिंगल्स टाइटल जीतने का प्रयास कर रही थीं। वहीं उन्हें इस दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन आखिरकार उन्होंने इनको पार करते हुए अपनी मंजिल को प्राप्त कर लिया है।
ज़ेलिना वेगा ने हालिया SmackDown एपिसोड में विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन चेल्सी ग्रीन को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इसके दौरान पाइपर निवेन और एल्बा फायर ने भी दखल देने का प्रयास किया और उन्होंने वेगा पर हमला भी किया। इसके बावजूद ज़ेलिना ने चेल्सी को हराकर विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। अब एक बैकस्टेज इंटरव्यू में उन्होंने उस पूरे पल को लेकर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने बताया है कि उनके लिए यह जीत इतनी खास क्यों है। ज़ेलिना वेगा ने कहा,
"यह असल जिंदगी है। मैं इसको (चैंपियनशिप) थामे हुए हूं। यह हैरान करने वाला है। मैं यह यकीन नहीं कर पा रही हूं कि यह असली है। मैं यह विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मैं इसको पकड़े हुए हूं। मेरा नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है कि मैं दूसरी विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हूं।"
आप उनकी बातचीत यहां देख सकते हैं:
WWE SmackDown में और भी कई धमाकेदार चीजें हुई थीं
SmackDown की शुरूआत में जॉन सीना को रैंडी ऑर्टन ने RKO मूव हिट कर दिया था। दोनों के बीच एक टाइटल मैच को Backlash 2025 के लिए ऑफिशियल कर दिया गया है। वहीं यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जेकब फाटू ने भी आकर डेमियन प्रीस्ट और एलए नाइट पर कहर बरपाया। डेमियन प्रीस्ट शो में नजर आए और उन्होंने ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया। इसके साथ ही एलिस्टर ब्लैक ने WWE में वापसी करते हुए द मिज़ पर हमला कर दिया। वहीं मेन इवेंट में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने TLC मैच में अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप को DIY और मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ रिटेन किया।