जेलिना वेगा ने ट्विटर पर लाना के ट्वीट का जवाब देते हुए ये स्पष्ट कर दिया कि वो एंजल गार्जा के साथ किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं। इस बयान की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि लाना ने ट्वीट करके कहा कि दो अच्छे दिखने वाले कपल, जिनमें एंजल गार्जा तथा जेलिना वेगा और बॉबी लैश्ले तथा लाना शामिल हैं, वो 17 फरवरी को होने वाले रॉ में हम्बर्टो कारिलो और रुसेव से लड़ने वाले हैं।इस ट्वीट के बाद वेगा ने अपनी स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। जेलिना वेगा असल जिंदगी में एलिस्टर ब्लैक की पत्नी हैं, और वो इससे पहले एंड्राडे को मैनेज करती थीं। एंड्राडे इस समय कंपनी की वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण 30 दिनों तक रिंग से दूर हैं। इसकी वजह से वेगा उनके कजिन को मैनेज कर रही हैं।.@AngelGarzaWwe & I can’t wait until Monday.By the way, just for the record, no Valentines here. Angel Garza and I are strictly business. https://t.co/45ROUkTcTt— Zelina Vega (@Zelina_VegaWWE) February 15, 2020एंजल की लड़ाई हम्बर्टो से है, और चूँकि बॉबी और रुसेव के बीच एक पुरानी कहानी है तो दोनों एक दूसरे के आमने सामने हैं। इस बात में दोराय नहीं कि ये मैच अच्छा होगा लेकिन जेलिना वेगा क्या एंड्राडे के आने के बाद भी एंजेल को मैनेज करेंगी या ऐसा नहीं होगा ये हमें आने वाले वक्त में पता चलेगा।ये भी पढ़ें: 5 रेसलर्स जिनसे जॉन सीना को WrestleMania 36 में नहीं लड़ना चाहिएएंजल ने लियो रश से क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीतने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को दिसंबर 2019 में रिंग में प्रोपोज़ किया था, जिसे उनकी गर्लफ्रेंड जैड ने स्वीकार कर लिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं