जॉन सीना 28 फरवरी वाले स्मैकडाउन शो का हिस्सा होंगे। उन्होंने पिछले साल रेसलमेनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और वो उसके बाद से रिंग से नदारद थे। वो पिछले साल के रेसलमेनिया में इलायस के खिलाफ अपने डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स वाले किरदार में आए थे। उसके बाद से उनका रिंग में ना होना एक ऐसे रिकॉर्ड को तोड़ गया जो पिछले कई सालों से बरकरार था। वो रिकॉर्ड ये था कि जॉन साल के एक शो में जरूर लड़ते थे, लेकिन वो पिछले साल किसी बड़े शो के दौरान रिंग में नहीं नजर आए थे।
अब जब उनकी वापसी की खबर आई है तो फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि कहीं इसका संबंध रेसलमेनिया से तो नहीं है। जॉन इस समय हॉलीवुड में ज्यादा समय बिता रहे है, और ऐसे में उनका एकदम आना कई सवाल और संभावनाओं को जन्म देता है। क्या वो किसी रेसलर से लड़ने के लिए आनेवाले हैं? अगर ऐसा है तो कौन से हैं वो रेसलर जिनसे उन्हें नहीं लड़ना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 मैच जो साल 2020 में जॉन मॉरिसन WWE में लड़ सकते हैं
इस आर्टिकल में हम उनके बारे में ही बात करने वाले है:
#5 गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने जब डब्लू डब्लू ई (WWE) से दूरी बनाई, उसी समय जॉन सीना आगे बढ़ने लगे थे। 2020 में इन दो रेसलर्स के बीच एक मैच फैंस को उत्साहित नहीं करेगा। गोल्डबर्ग अब सिर्फ सऊदी अरेबिया वाले शो में ही अमूमन नजर आते हैं। इसको देखते हुए ये माना जाना चाहिए कि इन दोनों के बीच में लड़ाई नहीं होगी, और नहीं होनी चाहिए।
गोल्डबर्ग और जॉन सीना के मैच से ज्यादा इम्पैक्ट ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर वाले मैच में है, तो उसको देखना एक अच्छा अनुभव होगा, और इसलिए जॉन सीना बनाम गोल्डबर्ग नहीं होना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 रोमन रेंस
रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच एक मैच 2017 की समर में हो चुका है जहाँ जॉन ने माइक और रिंग दोनों में रोमन पर बढ़त पाई थी। इसको देखते हुए ये मुमकिन है कि इनके बीच लड़ाई ना हो क्योंकि कंपनी रोमन रेंस बनाम द फीन्ड की तैयारी कर रही है। ऐसे में इस मैच की संभावना तो खत्म हो जाती है, और इस बात को सभी समझते हैं, क्योंकि कोई भी 2020 में इन दो रेसलर्स के बीच लड़ाई नहीं देखना चाहेगा।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown 2020: 3 कारणों से शो को देखना बेहद जरूरी है
#3 एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स और जॉन सीना पहले भी एक दूसरे से कई बार लड़ चुके हैं, और ऐसे में इनके बीच में एक लड़ाई किसी को फायदा नहीं पहुँचा रही है। जॉन सीना एक ऐसे रेसलर हैं जो काफी कम बार ही रिंग में नजर आते हैं। इस समय इन दोनों के बीच एक मैच करना किसी के लिए फायदेमंद नहीं है, और इसलिए कंपनी को इससे बचना चाहिए।
#2 द अंडरटेकर
रेसलमेनिया 32 से लेकर रेसलमेनिया 34 के बीच इन दो रेसलर्स के बीच एक लड़ाई से जुड़ी कहानी कई बार होने की बात हुई, लेकिन आखिरकार रेसलमेनिया 34 में 165 सेकेंड के मैच के द्वारा दो साल से उम्मीद कर रहे फैंस को वो मैच देखने को मिला। ये मैच कम और एक झटपट किया गया मैच ज्यादा था जिसने फैंस को वो एंटरटेनमेंट नहीं दिया जिसकी उम्मीद थी। अब इस समय ना तो वो वक्त है, ना ही कहानी कि इनके बीच में एक मैच करवाया जाए।
ये भी पढ़ें: 5 चीजे़ं जो रिकोशे द्वारा ब्रॉक लैसनर को हराने पर देखने को मिलेंगी
#1 लार्स सुलिवन
लार्स सुलिवन एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें काफी पुश मिलने वाला था, लेकिन फिर उनके एंग्जायटी अटैक ने उनपर असर किया और उसके बाद उनके पुराने कमेंट्स और फिल्मों में काम ने उनके इस पुश में बाधा डाली। ये एक बड़ी वजह है कि इन दोनों के बीच अब ना तो मैच हो सकता है, और ना तो इस समय होना ही चाहिए।