5 मैच जो साल 2020 में जॉन मॉरिसन WWE में लड़ सकते हैं

जॉन मॉरिसन
जॉन मॉरिसन

जॉन मॉरिसन एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने एक दशक पहले कंपनी को छोड़ दिया था। पिछले साल के अंत में कंपनी का हिस्सा बने जॉन ने फैंस को इस हफ्ते स्मैकडाउन में भी बेहतरीन एंटरटेनमेंट प्रदान किया। वो शो के आखिरी मैच में हार गए थे लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था। इस आधार पर ये देखना होगा कि वो आने वाले वक्त में किस रेसलर के साथ लड़ते हैं क्योंकि अभी साल का दूसरा महीना चल रहा है।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 14 फरवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

इनमें हुनर है और इसको सभी मानते हैं, लेकिन क्या उसका सही इस्तेमाल होगा या नहीं, ये कंपनी कि क्रिएटिव टीम ही डिसाइड कर सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए हम ऐसे 5 मैचों के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनका हिस्सा जॉन मॉरिसन को इस साल होना चाहिए।

#5 एंड्राडे

एंड्राडे ना सिर्फ हाई फ़्लाइंग एक्शन कर सकते हैं बल्कि उनमें वो हुनर है कि वो गुरु ऑफ ग्रेटनेस के नाम से जाने जानेवाले जॉन मॉरिसन को कड़ी टक्कर दे सकें। एंड्राडे इस समय कंपनी की वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण 30 दिनों के लिए रिंग से दूर हैं, लेकिन वो इस महीने ही वापस आ जाएंगे।

उनकी वापसी के बाद क्या हमें ये मैच देखने को मिल सकता है? ये बिल्कुल संभव है, क्योंकि रेसलमेनिया के बाद एक ड्राफ्ट होगा और अगर उसमें मॉरिसन रॉ का या एंड्राडे स्मैकडाउन हिस्सा बन जाते हैं तो इन दोनों के बीच रिंग में एक्शन देखने को मिल सकता है। अब वो टाइटल के लिए मैच होगा या नहीं, ये अलग बात है, पर क्या जैलीना वेगा एंड्राडे के साथ होंगी या नहीं, ये देखना होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

टेक्निकल स्किल्स में डेनियल ब्रायन का कोई मुकाबला नहीं है, और यही हाल जॉन मॉरिसन का भी है। ये दोनों ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने अपने काम से सबका मनोरंजन किया है, और पहले भी ये एक दूसरे के खिलाफ लड़ चुके हैं। ये बिल्कुल मुमकिन है कि इस साल ये दो टेक्निकली गिफ्टेड सुपरस्टार्स एक दूसरे के साथ रिंग में आमने सामने हों। इनके बीच का मुकाबला फैंस को रोमांच प्रदान करने के लिए काफी है।

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown 2020: 3 कारणों से शो को देखना बेहद जरूरी है

#3 शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा अगर किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल के नाम से मशहूर हैं तो जॉन मॉरिसन को यूँ ही गुरु ऑफ ग्रेटनेस नहीं कहा जाता है। ये दोनों अगर एक साथ एक ही रिंग में होंगे तो धमाल होना लाजमी है और रेसलिंग फैंस जानते हैं कि ये काफी अच्छा एंटरटेनमेंट प्रदान करते हैं। ये दोनों एक ऐसा मैच लड़ सकते हैं जो फैंस के लिए यादगार रहेगा और इसका इंतजार फैंस को इस साल जरूर रहेगा।

#2 एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स ने चार साल में कई चैंपियनशिप अपने नाम की हैं और इस दौरान उनकी लड़ाई काफी सारे रेसलर्स से हुई है। ये दोनों अपनी मूव सेट के लिए जाने जाते हैं, और अगर दोनों रिंग में आमने सामने हों तो ये बिल्कुल मुमकिन है कि हमें कुछ ऐसी मूव देखने को मिले जो काफी बेहतरीन हों। ये दोनों इनोवेटिव हैं तो मूव सेट सिर्फ रिंग में ही नहीं, बल्कि रिंग के बाहर भी देखने को मिलेंगी जो कि एक अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें: WWE के एक प्रमुख होस्ट द्वारा कंपनी छोड़ने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

#1 द मिज़

द मिज
द मिज

द मिज़ एक ऐसे रेसलर हैं जो जॉन के टैग टीम पार्टनर रहे हैं, और इसलिए वो ही कंपनी में मॉरिसन को सबसे अच्छे से जानते हैं। इसकी वजह से अगर इन दोनों के बीच लड़ाई होती है तो रिंग एक्शन के अलावा कई कहानियाँ भी बाहर आएंगी जो फैंस का मनोरंजन करेंगी। मस्ट सी रेसलर और उनके टैग टीम पार्टनर के बीच की कहानी एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी।

Quick Links