स्मैकडाउन का ये एपिसोड एक्शन के साथ साथ रोमांस से भी भरपूर था क्योंकि इस एपिसोड में हमें मैंडी रोज़ और ओटिस के बीच की वेलेंटाइन डेट देखने को मिलने वाली थी। इसके अलावा एकाएक अनाउंस किए गए हल्क होगन सैगमेंट में भी फैंस की दिलचस्पी थी क्योंकि सुपर शोडाउन अब ज्यादा दिन दूर नहीं है।फैंस ये जानना चाहते थे कि क्या वो फिर से सऊदी अरेबिया वाले शो के होस्ट के तौर पर आनेवाले हैं, या उनके आने का मकसद कुछ और है। आपको बताते चलें कि इस सैगमेंट ने पूरे शो से ज्यादा सबका ध्यान खींचा क्योंकि हल्क गोल्डबर्ग को जानते हैं, और साथ ही वो दूसरी बार हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनने वाले हैं।ये भी पढ़ें: साल 2020 WWE में रोमन रेंस के लिए सबसे शानदार समय हो सकता हैएक दो घंटे के शो में ये काफी हद तक मुमकिन है कि कंपनी ने कुछ अच्छे तो कुछ बेहद बुरे सैगमेंट किए हों और इस आर्टिकल में हम उसके बारे में ही बात करने वाले हैं:#3 अच्छा: ओपनिंग मैचBoo her. She loves it.#SmackDown #WomensTitle @itsBayleyWWE @CarmellaWWE pic.twitter.com/IMe7TjmOhv— WWE Universe (@WWEUniverse) February 15, 2020इस मैच को समय से पहले कराने का फैसला लेकर कंपनी ने सबको चौंका दिया था, और साथ ही शो को देखने कि एक बड़ी वजह भी दी थी। बेली और कार्मेला ने अपने काम से निराश नहीं किया, और एक अच्छा मैच प्रस्तुत किया। इसमें अंत में नेओमी का जुड़ना और भी अच्छा था क्योंकि कोई ये नहीं जानता कि उनका अगला कदम क्या होगा।#3 बुरा: ओपनिंग सैगमेंटHey Brad Pitt, We know you don't have a @Twitter, but @AlexaBliss_WWE just said you were her celebrity crush, and we REALLY wanted you to know. Congrats on the Oscar!XOXO, @WWE #SmackDown @NikkiCrossWWE pic.twitter.com/T0tyyWabrH— WWE (@WWE) February 15, 2020शो की शुरुआत एक ऐसे सैगमेंट से करना जिसमें दो रेसलर्स बात कर रहे हों, जबकि उसमें होस्ट के पास इन रिंग अच्छा काम करने का हुनर है, एक टैलेंट को मौके ना देने के बराबर है। एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस एक टीम के तौर पर काम करती हैं तो उन्हें वो मौका या उससे जुड़ा सैगमेंट करना चाहिए था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं