SummerSlam से एक हफ्ते पहले रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर WWE के बाहर बना चैंपियन, इतिहास रचते हुए इस रेसलर की बादशाहत की खत्म 

WWE, Zilla Fatu, Bloodline,
क्या WWE में डेब्यू के बाद सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन में शामिल होंगे ज़िला फाटू? (Photo: WWE.com)

Zilla Fatu Become Champion Outside WWE: ब्लडलाइन (Bloodline) ने केवल WWE ही नहीं बल्कि इंडीपेंडेट सर्किट में भी टेकओवर कर लिया है। रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर और दिवगंत सुपरस्टार उमागा के बेटे ज़िला फाटू (Zilla Fatu) SummerSlam से एक हफ्ते पहले WWE के बाहर चैंपियन बन चुके हैं।

Ad

बता दें, ज़िला ने House of Glory में डेब्यू करते हुए कार्लोस 'ला सोम्ब्रा' रमिरेज के Crown Jewel टाइटल रन का अंत कर दिया। इस मुकाबले के अंतिम पलों में इदरिस जैक्सन ने रेफरी का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर कार्लोस के सिर पर स्टील चेयर से जोरदार हमला किया। इसका फायदा उठाकर रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ने यह मैच जीत लिया।

इस हार के साथ ही कार्लोस 'ला सोम्ब्रा' रमिरेज के Crown Jewel चैंपियन के रूप में 238 दिन लंबे टाइटल रन का अंत हो गया। वहीं, ज़िला फाटू ने कार्लोस की बादशाहत खत्म करने के साथ ही इतिहास रच दिया है।

Ad

ज़िला फाटू WWE में डेब्यू करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं

ज़िला फाटू रेसलिंग की दुनिया में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने बुकर टी के Reality of Wrestling स्कूल में रेसलर बनने की ट्रेनिंग ली थी और पिछले साल उनका इन-रिंग डेब्यू देखने को मिला था। ज़िला को GCW में काफी समय तक जेकब फाटू के साथ काम करने का मौका मिला था। जेकब मौजूदा समय में WWE का हिस्सा बन चुके हैं।

WWE दिग्गज उमागा के बेटे भी दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी जॉइन करके ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। देखा जाए तो सोलो सिकोआ ने इस वक्त ब्लडलाइन में जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ को शामिल कर लिया है। सोलो अपने फैक्शन में हिकुलियो को भी शामिल कर सकते हैं।

वहीं, रोमन रेंस द्वारा पुराने ब्लडलाइन में द उसोज़ और सैमी ज़ेन को शामिल करने की उम्मीद है। हालांकि, अगर सोलो मेन रोस्टर में हिकुलियो का डेब्यू कराके अपने फैक्शन का हिस्सा बना लेते हैं तो रोमन रेंस को नंबर्स गेम को खत्म करने के लिए एक्स्ट्रा सुपरस्टार की जरूरत होगी। इस स्थिति में रेंस का ज़िला फाटू को WWE में लेकर आने का मतलब बनता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications