'WWE दिग्गज John Cena का सामना करना पसंद करूंगा'- रियल लाइफ Bloodline मेंबर ने भरी हुंकार

WWE
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर आया बयान (Photo: WWE.com)

Zilla Fatu Praises John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) का बहुत बड़ा नाम है। दिग्गजों की लिस्ट में उनका नाम आता है। रोस्टर में मौजूद लगभग सभी रेसलर उनके साथ रिंग शेयर करना चाहते हैं। हालांकि, ये सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिल पाता है। सीना का ब्लडलाइन के साथ भी तगड़ा इतिहास रहा है। विभिन्न मौकों पर कई लोग मेगास्टार से टकरा चुके हैं। हाल ही में रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ज़िला फाटू (Zilla Fatu) ने कहा कि वो जॉन सीना का सामना करना पसंद करेंगे।

Ad

16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने अपने करियर में विभिन्न प्रकार के विरोधियों का सामना किया है। कई दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी को फैंस आज भी याद करते हैं। Money in the Bank 2024 में सीना इस बार बहुत बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि साल 2025 उनका आखिरी होगा। जनवरी, 2025 से उनका रिटायरमेंट टूर शुरू होगा। इस दौरान वो कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा भी होंगे। कई सुपरस्टार्स उनका सामना करने की इच्छा जता चुके हैं।

Muscle Man Malcolm को हाल ही में ज़िला फाटू ने अपना इंटरव्यू दिया। वहां पर उनसे पूछा गया कि क्या वो जॉन सीना का सामना करना चाहेंगे। फाटू ने दिग्गज की तारीफ की और कहा कि वो अपने बायोडाटा में उनका नाम जोड़ना चाहेंगे। उन्होंने कहा,

मैं जॉन सीना से पहले भी मिल चुका हूं। मैं उनका सामना करना पसंद करूंगा। मुझे अच्छा लगेगा। कौन ऐसा नहीं करना चाहेगा? बस डींगे हांकने का अधिकार पाने के लिए कि आपने उनके साथ रेसलिंग की है। मुझे ये चीज बकवास लगती है। वो दिग्गज हैं। निश्चित रूप से एक हॉल ऑफ फेमर। मैं उन्हें अपने बायोडाटा में जरूर शामिल करना चाहूंगा।

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania XL में जॉन सीना ने की थी धमाकेदार एंट्री

जॉन सीना का WWE WrestleMania XL में भी जलवा देखने को मिला था। नाईट 2 में हुए कोडी रोड्स और रोमन रेंस के मैच में उन्होंने एंट्री की थी। सीना ने सोलो सिकोआ और रोमन रेंस के ऊपर अटैक किया था। हालांकि, बाद में द रॉक ने उन्हें धराशाई कर दिया था। खैर अब देखना होगा कि सीना की WWE टीवी पर कब वापसी होती है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications