WWE Payback 2023 में Hall of Famer को धोखा देने के बाद फेमस Superstar की आई जबरदस्त प्रतिक्रिया, कहा 'अलविदा'

Ujjaval
WWE Payback 2023 के बाद ज़ोई स्टार्क की आई प्रतिक्रिया
WWE Payback 2023 के बाद ज़ोई स्टार्क की आई प्रतिक्रिया

Zoey Stark: WWE पेबैक (Payback 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट काफी धमाकेदार रहा। इसका एक बड़ा कारण यह भी था कि शो की शुरुआत में बैकी लिंच (Becky Lynch) और ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) के बीच तगड़ा स्टील केज मैच देखने को मिला। मैच के बाद भी बवाल मचा क्योंकि ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) ने अपनी पार्टनर ट्रिश स्ट्रेटस को धोखा देकर उनपर हमला कर दिया। अब पूर्व NXT स्टार ने इस चीज़ पर अपनी खास प्रतिक्रिया दी है।

Ad

WWE ने ज़ोई स्टार्क के ट्रिश स्ट्रेटस को धोखा देने पर ट्वीट किया था। इसी चीज़ पर स्टार्क का ध्यान गया और उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए शानदार तरीके से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक GIF का इस्तेमाल करते हुए Hall of Famer ट्रिश स्ट्रेटस को अलविदा कहा।

आप नीचे ज़ोई स्टार्क का ट्वीट देख सकते हैं:

Ad

WWE Payback 2023 इवेंट में Trish Stratus को मिली Becky Lynch के खिलाफ बड़ी हार

बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच महीनों से दुश्मनी चल रही है। इसमें ज़ोई स्टार्क ने अहम किरदार निभाया और वो स्ट्रेटस के साथ काम करते हुए नज़र आईं। उन्होंने ट्रिश की काफी ज्यादा मदद भी की। Payback 2023 में बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेट्स के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला। दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर इसे काफी खास बनाया।

बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस ने एक-दूसरे की हालत खराब कर दी। यह मुकाबला काफी लंबा चला। अंत में जब बैकी लिंच जीत के करीब आ गई थीं। ज़ोई स्टार्क ने दखल देते हुए बैकी पर हमला किया। वो रिंग के अंदर भी आ गईं और ट्रिश के साथ मिलकर द मैन की हालत खराब कर दी। लग रहा था कि ट्रिश स्ट्रेटस की जीत हो जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।

बैकी लिंच ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की और ज़ोई स्टार्क की हालत खराब कर दी। उन्होंने ट्रिश स्ट्रेटस पर मैनहैंडल स्लैम लगाया और पिन करके जीत दर्ज कर ली। मैच के बाद बैकी जीत सेलिब्रेट करते हुए चली गईं। ट्रिश अपनी हार से निराश थीं और वो स्टार्क को इसका दोष देने लगीं। उन्होंने ज़ोई को धक्का भी दिया और गुस्से में आकर 29 साल की स्टार्क ने Hall of Famer पर Z360 मूव लगा दिया। देखना होगा कि स्टार्क Raw ब्रांड में अब किस दिशा में जाती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications