5 दिग्गज खिलाड़ी जो आखिरी बार T20 World Cup खेलते नजर आ सकते हैं 

कई प्रमुख खिलाड़ी आखिरी बार टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं (Photos: PTI, AP)
कई प्रमुख खिलाड़ी आखिरी बार टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं (Photos: PTI, AP)

T20 WC 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण इस साल वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। 25 मई 2024 तक सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी के पास अपना फाइनल स्क्वाड भेजना है, जबकि 01 मई तक सभी को अपना प्रारंभिक स्क्वाड घोषित करना था। हालांकि, कुछ देशों ने अब तक अपने प्रारंभिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है, जबकि कई देशों ने इसकी घोषणा कर दी है, जिसमें कई ऐसे खिलाड़ियों का नाम दिख रहा है, जिनके लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है। वहीं, अगला संस्करण 2026 में होना है।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनें।

ये 5 खिलाड़ी शायद आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएं

5. मोईन अली (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली 2024 में एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे। अली ने 2014 से लेकर अब तक 22 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 254 रन और 12 विकेट दर्ज हैं। 36 वर्षीय मोईन अली ने टी20 फॉर्मेट में दुनिया भर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उनकी उम्र और प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वह इस साल आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे।

4. डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)

टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर 2024 में भी टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, माना जा रहा है कि वह इस साल आखिरी बार इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते हैं। बता दें कि, 34 वर्षीय मिलर ने 2014 से लेकर अब तक 18 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 254 रन बनाए हैं।

3. टिम साउदी (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। उन्होंने 2010 से लेकर अब तक टूर्नामेंट में 22 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 29 विकेट चटकाए हैं। न्यूजीलैंड में पिछले कुछ समय से कई नए तेज गेंदबाजों का आगमन हुआ है और अन्य फॉर्मेट भी खेलने के कारण साउदी शायद इस बार के टी20 वर्ल्ड कप के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट से खुद को दरकिनार कर लें।

2. विराट कोहली (भारत)

भारत के बेहतरीन बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने 2012 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। तब से लेकर अब तक वह लगातार सभी संस्करणों में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ चुके हैं। कोहली ने अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में अब तक 27 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 1141 रन बनाए हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनके स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार सवाल उठे हैं और भारतीय टीम में कई युवा बल्लेबाज अच्छा भी कर रहे हैं। ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि कोहली अगला संस्करण खेलेंगे।

1. रोहित शर्मा (भारत)

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा भारत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2007 से लेकर 2022 सभी 8 संस्करणों में हिस्सा लिया है। इसके अलावा, वह 2024 में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ कप्तानी भी करने जा रहे हैं। रोहित टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। 37 वर्षीय रोहित ने अब तक कुल 39 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 963 रन बनाए हैं। उनकी उम्र और पिछले कुछ समय से साधारण प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि हिटमैन शायद आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now