भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तभी पाकिस्तान जाएगी जब...BCCI की तरफ से आया ये बड़ा जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान आया सामने
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान आया सामने

India Tour For Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसको लेकर बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत सरकार इजाजत देगी तभी टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी।

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन सबसे बड़ा सवाल भारत को लेकर है कि क्या भारतीय टीम वहां पर खेलने के लिए जाएगी। एशिया कप की भी मेजबानी पाकिस्तान के पास ही थी लेकिन तब भारतीय टीम ने वहां जाकर खेलने से इंकार कर दिया था और उसके बाद पाकिस्तान को श्रीलंका में भारत के मैचों का आयोजन कराना पड़ा था।

भारत सरकार जो कहेगी हम वही करेंगे - राजीव शुक्ला

कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत से आश्वासन चाहते हैं। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई ऐसा आश्वासन नहीं दिया गया है। वहीं जब बीसीसीआई सचिव राजीव शुक्ला से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने सबकुछ भारत सरकार पर छोड़ दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान राजीव शुक्ला ने कहा,

चैंपियंस ट्रॉफी अभी अगले साल है। इस मामले में जो भारत सरकार कहेगी, हम वही करेंगे। जब सरकार हमें परमिशन देती है, तभी हम अपनी टीम भेजते हैं। तो हम भारत सरकार के फैसले के हिसाब से ही जाएंगे।

आपको बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्‍तान का दौरा किया था, तब एशिया कप खेला गया था। इसके बाद से पाकिस्‍तान की टीम आईसीसी इवेंट्स के लिए तीन बार भारत का दौरा कर चुकी है। हालांकि पाकिस्तान में पहली बार अब कोई बड़े आईसीसी इवेंट का आयोजन होगा और ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस बार बीसीसीआई का रुख क्या रहता है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही भारतीय टीम पाकिस्तान जा पाएगी। ऐसी खबरें भी आई थीं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पीसीबी ने तीन शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी को चिन्हित किया है। यहीं पर मुकाबले खेले जाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now