IPL 2021 - पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में लेने पर उठाया सवाल

ईशान किशन का खेल आईपीएल में सही नहीं रहा है
ईशान किशन का खेल आईपीएल में सही नहीं रहा है

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक बड़ा निर्णय लिया। इशान किशन को टीम से बाहर कर दिया गया था। इस मैच में टीम को जीत भी मिली थी। इशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इशान किशन को टीम में शामिल करने को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए चोपड़ा ने कहा कि मैं ईशान किशन की फॉर्म को देख रहा हूं, मेरा मतलब है कि वह व्यक्ति मुंबई की टीम में भी नहीं है। जब आप मुंबई की एकादश में नहीं हैं तो क्या आप भारत के 15 में हो सकते हैं? यह एक बड़ा सवाल है। सूर्यकुमार यादव, मैं उनसे जितना प्यार करता हूं, सच तो यह है कि उनका रूप लुप्त हो गया है और खो गया है। वह खुद की छाया की तरह दिखते हैं। फिर मैं हार्दिक पांड्या के बारे में सोचता हूं, जिन्होंने गेंदबाजी नहीं की है। चयनकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने 3 तेज गेंदबाजों को चुना क्योंकि हार्दिक ने गेंदबाजी करने का वादा किया था लेकिन उन्होंने नहीं किया।

इशान किशन और सूर्यकुमार यादव दोनों ही आईपीएल में अब तक फ्लॉप रहे हैं। वहीँ सौरभ तिवारी ने मुंबई इंडियंस के लिए एक मैच में अर्धशतक जमाया और एक बार 45 रन की पारी खेली। पंजाब के खिलाफ इशान किशन को बाहर करने के बाद मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की। इससे पहले यूएई लेग में मुंबई की टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

मुंबई की टीम ने यूएई में तीन मौके इशान किशन को दिए लेकिन वह इनका फायदा उठाने में नाकाम रहे। इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। सूर्यकुमार यादव भी चार मैचों में अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं। देखना होगा कि अगले मैच में उनको लेकर क्या निर्णय लिया जाता है। प्लेऑफ़ के लिए मुंबई इंडियंस को अब कड़े फैसले भी लेने पड़ेंगे। रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की रणनीति अगले मैच में देखने लायक होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now