IPL 2021 - पंजाब किंग्स की जीत के बाद केएल राहुल को लेकर ट्विटर पर बड़ी प्रतिक्रियाएं

केएल राहुल अंत तक टिककर खेलते रहे (फोटो - IPL)
केएल राहुल अंत तक टिककर खेलते रहे (फोटो - IPL)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अंततः जीत हासिल करते हुए केकेआर (KKR) की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर की टीम ने 7 विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए पंजाब ने 5 विकेट पर 168 रन बनाए। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम के लिए बेहतर कार्य किया। मयंक ने 27 गेंदों में 40 रन बनाते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई। केएल राहुल ने टिककर खेलने का प्रयास करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब लेकर गए और 55 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि तब तक पंजाब की टीम जीत से 4 रन दूर थी। इस बीच शाहरुख़ खान ने छक्का जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई।

पंजाब के लिए केएल राहुल की पारी अहम रही। उन्होंने एक छोर थामकर रखा और टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। केएल राहुल को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(सहमत हूँ कि मैं पंजाब को ख़िताब जीतते हुए देखना चाहता हूँ लेकिन केएल राहुल के कारण)

(पंजाब की जीत और केएल राहुल के पास ऑरेंज कैप, यह एक अच्छा दिन था)

(पंजाब के सभी मैच दिलचस्प क्यों होते हैं, ख़ुशी है कि जीते और केएल राहुल स्टार रहे)

(केएल राहुल की समझदारी भरी पारी, अपने हाथ में काम लिया और टीम के लिए डिलीवर किया)

(जीतना और हारना केएल राहुल के हाथ में नहीं राहुल त्रिपाठी के हाथ में है)

(पंजाब की जिम्मेदारी उठाने के कारण केएल राहुल आईपीएल के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं)

Quick Links

App download animated image Get the free App now