IPL 2021 - इयोन मॉर्गन ने केकेआर के बल्लेबाजों की तारीफ की

इयोन मॉर्गन ने बैटिंग को लेकर कुछ अहम बातें कही है
इयोन मॉर्गन ने बैटिंग को लेकर कुछ अहम बातें कही है

केकेआर (KKR) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच जीतने के बाद प्लेऑफ़ में लगभग जगह पक्की कर ली। शारजाह जैसी मुश्किल पिच पर खेलते हुए केकेआर ने अच्छा टोटल स्कोरबोर्ड पर लगाया और राजस्थान रॉयल्स की टीम को दबाव में ला दिया। गेंदबाजी में भी केकेआर का खेल धाकड़ रहा। जीत के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने प्रतिक्रिया दी।

इयोन मॉर्गन ने कहा कि टॉस हारकर टारगेट सेट करना एक मुश्किल काम था। दूसरे हाफ में हमारे लिए शुभमन और वेंकटेश अय्यर चमकदार प्रकाश रहे हैं। मुझे लगा कि हम अवसरों को लेने में अच्छे हैं। अगर आप ज्यादा हार्ड होकर खेलना चाहेंगे तो यहाँ जल्दी आउट हो जाएँगे। मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजों की टाइमिंग बेहतर रही। शाकिब ने आकर प्रदर्शन किया और मैच बनाया, आंद्रे रसेल को हमने मिस किया है क्योंकि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज है। हम जानते हैं कि वह जल्दी रिकवर करेंगे इसलिए हर दिन असेसमेंट किया जा रहा है। हम जो कर सकते थे, वह सब हमने किया है।

केकेआर के लिए तेज गति से गेंदबाजी करने वाले लोकी फर्ग्युसन ने कहा कि मैंने और मावी ने हार्ड लेंथ पर ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करने का प्रयास किया था। क्रेडिट बल्लेबाजों को भी देना चाहिए जिस तरह से उन्होंने अपना काम किया। ज्यादा गति से गेंदबाजी करने का प्लान काम कर गया। विकेटों में ज्यादा से ज्यादा गेंद डालने की योजना थी और इससे परिणाम भी प्राप्त हुआ। शिवम मावी के लिए फर्ग्युसन ने कहा कि वह प्रभावित करने वाले गेंदबाज हैं और अपनी योजनाओं में क्लियर रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि केकेआर ने शारजाह में पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों का स्कोर खड़ा किया और राजस्थान रॉयल्स की टीम को 85 रनों के मामूली स्कोर पर आउट कर दिया। केकेआर के लिए बैटिंग में शुभमन गिल ने फिफ्टी जड़ी। गेंदबाजी में शिवम मावी ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। लोकी फर्ग्युसन ने 3 विकेट हासिल किये। केकेआर के लिए यह करो या मरो वाला मैच था जिसमें उन्होंने बाजी मार ली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now