"बुमराह का विकेट न लेना ठीक वैसा ही है जैसा कोहली का रन न बनाना" - मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया 

आईपीएल 2022 में जसप्रीत बुमराह विकेट निकालने के लिए जूझते दिखे हैं
आईपीएल 2022 में जसप्रीत बुमराह विकेट निकालने के लिए जूझते दिखे हैं

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कई ऐसे प्रमुख भारतीय खिलाड़ी हैं, जो सफल नहीं हो रहे हैं और उन्हीं में से एक नाम मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का है। यह तेज गेंदबाज किफायती साबित हो रहा लेकिन अपनी टीम के लिए विकेट नहीं निकाल पा रहा है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बुमराह के विकेट न ले पाने को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के रन न बना पाने जैसा बताया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों का मौजूदा आईपीएल सीजन में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं रहा है।

मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज ने नौ मैचों में 51.20 के गेंदबाजी महज पांच विकेट चटकाए हैं। वहीं इनकी इकॉनमी 7.46 की रही है। टीम को उम्मीद होगी कि शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बुमराह अपनी लय हासिल करें और विकेट चटकाएं।

तेज गेंदबाज के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए, चोपड़ा ने अफसोस जताया कि ऐसे कई खेल हुए हैं जिनमें बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला है। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,

मैच दर मैच बुमराह का विकेट न लेना पाना अच्छा नहीं है। इसे बदलने की जरूरत है। आलोचक कह सकते हैं कि वह अधिक दबाव में है क्योंकि अन्य अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह रन भी खर्च कर रहे हैं। पिछले मैच में वह किफायती थे। लेकिन बुमराह का विकेट न लेना कोहली के रन न बनाने जैसा है। बुरा लगता है।

रिले मेरेडिथ के आने से मुंबई की गेंदबाजी ठीक लग रही है - आकाश चोपड़ा

मुंबई इंडियंस ने अपने गेंदबाजी आक्रमण में कई तरह के विकल्प आजमाए और लम्बे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ को शामिल किया। चोपड़ा के मुताबिक मेरेडिथ के आने से गेंदबाजी थोड़ा ठीक लग रही है। उन्होंने कहा,

रिले मेरेडिथ ने तब से अच्छा प्रदर्शन किया है जब से वह आए हैं। ऋतिक शौकीन और कुमार कार्तिकेय ने पिछले गेम में काम किया था लेकिन मुंबई को यहां कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। वे जयदेव उनादकट के लिए जा सकते हैं क्योंकि ब्रेबोर्न में स्पिनरों के लिए ज्यादा मदद नहीं है।

मेरेडिथ ने मौजूदा सीजन में अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और आठ से भी कम की इकॉनमी रेट से पांच विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now