आरसीबी ने आईपीएल के लिए नए कप्तान का किया ऐलान

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम इस बार भी मजबूत है
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम इस बार भी मजबूत है

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन के लिए अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) को आरसीबी का नया कप्तान बनाया गया है। फाफ डू प्लेसी को इस साल नीलामी में आरसीबी ने खरीदा था। इससे पहले वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते थे।

फ्रेंचाइजी के कार्यक्रम आरसीबी अनबॉक्स में फाफ डू प्लेसी को कप्तान बनाने का ऐलान किया गया। दोपहर से चल रहे इस कार्यक्रम में कई अलग-अलग चीजों का आयोजन देखने को मिल रहा है। इसमें टीम की जर्सी का अनावरण भी हुआ है।

पिछले साल आईपीएल के दौरान विराट कोहली ने बतौर कप्तान यह अंतिम सीजन होने की घोषणा की थी। उनके कप्तानी छोड़ने के बाद टीम को एक नए नाम की तलाश थी। फाफ डू प्लेसी के अनुभव को देखते हुए उनको यह जिम्मेदारी मिली है। हालांकि सीनियर खिलाड़ियों में भारत के दिनेश कार्तिक भी थे लेकिन उनको यह जिम्मेदारी नहीं दी गई।

आईपीएल रिकॉर्ड की बात की जाए तो डू प्लेसी ने टूर्नामेंट में कुल 100 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 2935 रन उनके बल्ले से आए हैं। उनके बल्ले से 22 अर्धशतक आए हैं। डू प्लेसी का उच्च स्कोर 96 रन है। वह शतक जड़ने में सफल नहीं हो सके हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर आरसीबी की टीम को अब तक खिताबी जीत दर्ज करने का मौका नहीं मिला है। इस साल भी टीम खिताब जीतने की तलाश जरुर करेगी। देखना होगा कि फाफ डू प्लेसी किस तरह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते है।

आरसीबी टीम

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, चामा मिलिंद, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसारंगा, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोड़, शेरफेन रदरफोर्ड, सुयश प्रभुदेसाई, अनीश्वर गौतम, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल।

Quick Links

App download animated image Get the free App now