राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची, जोस बटलर के धुआंधार शतक से RCB की हार 

RR vs RCB, Qualifier 2, IPL 2022 (Photo - IPL)
RR vs RCB, Qualifier 2, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के दूसरे क्वालीफ़ायर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका सामना 29 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले खेलते हुए RCB ने 20 ओवर में 157/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19वें ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जोस बटलर ने 106 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली।

संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दोनों टीमों की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं हुआ। आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विराट कोहली सिर्फ 7 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में 9 के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से रजत पाटीदार ने कप्तान फाफ डू प्लेसी (27 गेंद 25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े और टीम को संभाला।

11वें ओवर में 79 के स्कोर पर डू प्लेसी एक धीमी पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद रजत पाटीदार ने ग्लेन मैक्सवेल (13 गेंद 24) के साथ टीम को 13वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 14वें ओवर में 111 के स्कोर पर मैक्सवेल के आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा।

पाटीदार ने 42 गेंदों में 58 रनों की उम्दा पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में 130 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। 18वें ओवर में 141 और 19वें ओवर में 146 के स्कोर पर महिपाल लोमरोर (8) और दिनेश कार्तिक (6) के आउट होने से आरसीबी के बड़े स्कोर की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। 19वें ओवर में 146 के ही स्कोर पर वानिन्दु हसरंगा भी खाता खोले बिना आउट हो गए।

शाहबाज़ अहमद (12*) ने टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में 154 के स्कोर पर हर्षल पटेल (1) भी आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओबेड मैकॉय और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन एवं ट्रेंट बोल्ट और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

RR vs RCB, Qualifier 2, IPL 2022 (Photo - IPL)
RR vs RCB, Qualifier 2, IPL 2022 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल (13 गेंद 21) के साथ 61 रन जोड़े। छठे ओवर में जायसवाल आउट हुए, लेकिन इसके बाद बटलर ने संजू सैमसन (21 गेंद 23) के साथ टीम को 10वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। 12वें ओवर में 113 के स्कोर पर सैमसन और 17वें ओवर में 148 के स्कोर पर देवदत्त पडीक्कल (9) आउट हुए।

जोस बटलर ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद 59 गेंदों में उन्होंने सीजन का चौथा शतक लगाया। बटलर ने 60 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को 11 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दिया। शिमरोन हेटमायर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी की तरफ से जोश हेज़लवुड ने दो और वानिन्दु हसरंगा ने एक विकेट लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now