IPL 2023 - पूर्व दिग्गज ने बताई दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी समस्या, डेविड वॉर्नर का जिक्र करते हुए कही बड़ी बात 

डेविड वार्नर का स्ट्राइक रेट इस आईपीएल सीजन बहुत साधारण रहा है
डेविड वॉर्नर का स्ट्राइक रेट इस आईपीएल सीजन बहुत साधारण रहा है

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) की बल्लेबाजी में दिख रही इंटेंट की कमी मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में दिल्ली के लिए एक समस्या हो सकती है।

अपने यूट्यूब चैनल पर दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आज होने वाले मुकाबले का विश्लेषण करते हुए इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने बताया कि डेविड वॉर्नर को थोड़ी और आजादी से और खुल कर खेलने की जरुरत है। चोपड़ा ने कहा,

डेविड वॉर्नर से उनकी बल्लेबाजी में थोड़े और ज्यादा इंटेंट से खेलने की उम्मीद है, हम और फैंस ऐसा ही चाहते हैं और शायद टीम के मालिक भी ऐसा ही चाहते होंगे।

सभी बल्लेबाजों को बनाने पड़ेंगे रन - आकाश चोपड़ा

इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे बात करते हुए दिल्ली की बल्लेबाजी पर अपनी राय रखी और कहा कि दिल्ली की बल्लेबाजी उनके लिए थोड़ी समस्या का विषय है। उनकी बैटिंग में ज्यादा गहराई नहीं और वे अपने विदेशी बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर है, जो अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी दिखानी पड़ेगी जो अब तक इस सीजन नहीं दिखी, पृथ्वी शॉ को रन बनाने होंगे और बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ अपनी समस्या से निपटना होगा। आकाश चोपड़ा ने कहा,

पृथ्वी शॉ बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ बहुत संघर्ष करते हैं। यहाँ भी बाएं हाथ के गेंदबाज होंगे। देखते हैं, क्या वह रन बना पाएंगे या नहीं? मुझे नहीं पता। उसके बाद राइली रुसो और रोवमैन पाॅवेल भी हैं - कभी तो रन बनाओ यार...।

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस से आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें अब तक इस आईपीएल सीजन में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई हैं और पॉइंट्स टेबल में आखिरी दो स्थानों पर मौजूद हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now