IPL 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहले गेंदबाजी, कोलकाता नाइटराइडर्स ने किया अहम बदलाव

टॉस के दौरान विराट कोहली और नितीश राणा
टॉस के दौरान विराट कोहली और नितीश राणा

IPL 2023 में आज से दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है और टूर्नामेंट का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स (RCB vs KKR) के बीच बेंगलुरु में खेला जाना है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पहले गेंदबाजी करना कोई दिमाग लगाने वाली बात नहीं है। चिन्नास्वामी में हमने शाम के मैचों में अच्छा चेस किया है। वहीं कप्तानी को लेकर कहा कि इसकी उम्मीद नहीं थी कि लेकिन ऐसा कुछ नहीं जिसकी मुझे आदत न हो। उन्होंने बताया कि फाफ डू प्लेसी आज भी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे और उम्मीद है कि वह अगले मैच में बतौर कप्तान जिम्मेदारी संभालेंगे।

वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। टूर्नामेंट का दूसरा भाग शुरू हो गया है, यह एक महत्वपूर्ण गेम है। हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है, कुछ उतनी अच्छी नहीं। यह कदम बढ़ाने का समय है। अगर हम सामूहिक रूप से अच्छा खेलते हैं तो परिणाम हमारे पक्ष में होगा। पिछले मैचों में, हमने अप्रत्याशित बदलाव किए हैं। शार्दुल और गुरबाज को निगल था। केकेआर की टीम में एक बदलाव है और कुलवंत खेजरोलिया की जगह वैभव अरोड़ा आये हैं।

IPL 2023 के 36वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, वी विजयकुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

कोलकाता नाइटराइडर्स : नितीश राणा (कप्तान), एन जगदीशन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, डेविड वीजे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

Quick Links

App download animated image Get the free App now