सोशल मीडिया पर मिलने वाली आलोचन का कैसे सामना करते हैं शिखर धवन, किया खुलासा 

शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं
शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी को तैयार शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में बताया कि भारतीय टीम से बाहर होने के बाद वह सोशल मीडिया के दबाव का सामना कैसे करते हैं। वह यह भी चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी इससे सीख लें और अपने लाभ के लिए प्लेटफार्म का उपयोग करें।

धवन ने कहा कि यदि कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो निश्चित रूप से सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ बातें की जाएंगी। इसीलिए बेहतर है कि उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाए और अपने खेल पर अधिक ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी सलाह दी कि यदि कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे अपने बारे में सभी अच्छी चीजों को भी पढ़ना चाहिए।

आज तक पर बातचीत के दौरान धवन कहा,

मैं सोशल मीडिया चेक नहीं करता क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैं प्रदर्शन नहीं करता तो वे बुरा लिखेंगे चाहे वह न्यूज़पेपर, इंस्टाग्राम या फेसबुक हो। मैं उन्हें क्यों पढ़ूं? टिप्पणियाँ मायने नहीं रखतीं। मैं केवल अपनी कड़ी मेहनत के बारे में जानता हूं, लेकिन जब मैं अच्छा करता हूं, तो मैं उन्हें चेक करता हूं। मैं अच्छी चीजों का आनंद लेता हूं।

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन ने बनाये थे सबसे ज्यादा रन

आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन पिछले सीजन पहली बार पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हुआ करते थे। धवन पिछले सीजन पंजाब किंग्स की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। मयंक अग्रवाल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा और वह प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं रहे।

इसी को ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के मिनी ऑक्शन से पहले अग्रवाल को रिलीज कर दिया और शिखर धवन को कप्तान बनाने का निर्णय किया। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प रहेगा कि धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन कैसा रहता है और वह इस बार प्लेऑफ में जगह बना पाते हैं या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now