IPL 2023 - हमारे सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की...शिखर धवन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार का कारण बताया

पंजाब किंग्स टीम को हार का सामना करना पड़ा (Photo Credit - IPLT20)
पंजाब किंग्स टीम को हार का सामना करना पड़ा (Photo Credit - IPLT20)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ टीम को मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस मुकाबले में क्यों उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। शिखर धवन के मुताबिक उनके लिए केवल एक या दो गेंदबाजों ने ही अच्छी गेंदबाजी की और सारे गेंदबाजों ने मिलकर अच्छी बॉलिंग नहीं की। धवन ने ये भी कहा कि ओस पड़ने के बाद विकेट बल्लेबाजी के लिए और भी अच्छी हो गई थी।

मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 214/3 का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में ही इस टार्गेट को आसानी से अपने नाम कर लिया। पंजाब किंग्स के लिए निराशाजनक बात ये है कि अपने होम ग्राउंड में उन्हें ये चौथी हार मिली है। इसकी वजह से उन्हें बड़ा झटका लगा है।

शिखर धवन ने हार के लिए गेंदबाजों को ठहराया जिम्मेदार

मैच के बाद बातचीत के दौरान शिखर धवन ने इस मुकाबले में अपनी टीम को मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

हमने अच्छी शुरूआत की थी और सोचा कि ये अच्छा टोटल है लेकिन दुर्भाग्य से हम इसे डिफेंड नहीं कर पाए। ऋषि धवन ने निश्चित तौर पर अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी और गेंदबाज का उतना अच्छा साथ नहीं मिला। हमने ऑफ स्टंप के बाहर ज्यादातर गेंदें डाली और अगर पावरप्ले में हम गेंद को थोड़ा अंदर रखते तो ज्यादा अच्छा होता। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और इशान किशन गेम को हमसे दूर लेकर गए। हमें टाइट लाइन पर गेंदबाजी करनी चाहिए थी। हमें लगा कि पेस में बदलाव करने से फायदा होगा और नाथन एलिस ने ये काम अच्छी तरह से किया लेकिन अन्य गेंदबाज उतनी अच्छी बॉलिंग नहीं कर पाए। ओस भी गिर रही थी और इसी वजह से विकेट अच्छा हो गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now