IPL 2023 : सनराइज़र्स हैदराबाद ने जीत की स्थिति से गंवाया मैच, वरुण चक्रवर्ती बने कोलकाता नाइट राइडर्स के हीरो 

कोलकाता नाइट राइडर्स को जबरदस्त जीत मिली
कोलकाता नाइट राइडर्स को जबरदस्त जीत मिली

हैदराबाद में खेले गए IPL 2023 के 47वें मुकाबले (SRH vs KKR) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक रोमांचाक मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 171/9 का स्कोर बनाया, जवाब में एसआरएच पूरे ओवर खेलकर 166/8 का ही स्कोर बना पाई। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन तरीके से आखिरी ओवर डाला और अपनी टीम को जीत दिलाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही। पिछले मैच में धुआंधार पारी खेलने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज पहली गेंद का सामना करते ही आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर भी 7 रन बनाकर चलते बने। जेसन रॉय 19 गेंदों में 20 रन बनाकर 35 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। यहाँ से कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़ते हुए स्कोर को 96 तक पहुँचाया। राणा 31 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया। सुनील नारेन 1 और शार्दुल ठाकुर सिर्फ 8 रन ही बना पाए। रिंकू आठवें विकेट के रूप में आउट हुए और उन्होंने 35 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये अनुकूल रॉय 7 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से मार्को जानसेन और टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद को 29 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मयंक अग्रवाल 11 गेंदों में 18 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हुए। अभिषेक शर्मा 9 रन बनाकर 37 के स्कोर पर आउट हुए। राहुल त्रिपाठी ने 9 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रनों की तेज पारी खेली। हैरी ब्रूक फ्लॉप रहे और उन्हें अनुकूल रॉय ने खाता भी नहीं खोलने दिया। यहाँ से पांचवें विकेट के लिए कप्तान एडेन मार्करम के साथ मिलकर हेनरिक क्लासेन ने 47 गेंदों में 70 रन जोड़े और स्कोर को 120 के पार पहुंचा दिया। क्लासेन 20 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। मार्करम ने 40 गेंदों में 41 रनों की धीमी पारी खेली। अब्दुल समद ने मामला आखिरी ओवर तक पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में टीम को 9 रन बनाने थे और अब्दुल समद 18 के निजी स्कोर पर तीसरी गेंद पर आउट हो गए। अंतिम गेंद पर 6 रन चाहिए थे और वरुण चक्रवर्ती ने डॉट गेंद डालकर अपनी टीम को जीत दिला दी। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now