IPL 2023 - विराट कोहली और शुभमन गिल के शतक में ये बड़ा अंतर था...पूर्व दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

शुभमन गिल ने विराट कोहली से ज्यादा छक्के लगाए (Photo - IPL)
शुभमन गिल ने विराट कोहली से ज्यादा छक्के लगाए (Photo - IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच आईपीएल 2023 (IPL) के लीग मैच के दौरान दो शतक लगे। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक लगाया तो वहीं गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी। वहीं SRH के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने इन दोनों प्लेयर्स के शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इन दोनों के शतक में क्या बड़ा अंतर था। टॉम मूडी के मुताबिक कोहली और शुभमन गिल के शतक में छक्कों का अंतर था। शुभमन गिल ने विराट कोहली से ज्यादा छक्के लगाए।

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 61 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि इस शतक के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की तरफ से ताबड़तोड़ शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 52 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 104 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

दोनों खिलाड़ियों के शतक में छक्कों का बहुत बड़ा अंतर था - टॉम मूडी

टॉम मूडी के मुताबिक विराट कोहली अपनी पारी के दौरान सिर्फ एक छक्का लगा पाए और शुभमन गिल ने 8 छक्के जड़ दिए और ये काफी बड़ा अंतर था। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

शुभमन गिल एक स्पेशल प्लेयर हैं। पिछले 12 महीनों में उन्होंने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चाहे वो आईपीएल हो या फिर भारतीय टीम के लिए उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है। उन्हें देखते हुए काफी मजा आता है। क्रीज पर वो काफी ज्यादा कंपोज रहते हैं। अगर आप उनके चेहरे के एक्सप्रेशन को देखें, बॉडी लैंग्वेज तो फिर वो काफी कंट्रोल में दिखते हैं। उन्होंने अपने शतक के दौरान आठ छक्के लगाए और मेरे हिसाब से कोहली और उनके शतक में यही बड़ा अंतर था। दोनों ने ही बेहतरीन शतक लगाया लेकिन विराट कोहली ने सिर्फ एक ही छक्का लगाया और शुभमन गिल ने आठ छक्के जड़ दिए। उनका स्ट्राइक रेट 200 का था और ये बहुत बड़ा अंतर है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now