IPL 2023 : 9 साल बाद अपनी फैन से दोबारा मिले रविचंद्रन अश्विन, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया खास वीडियो

9 साल बाद अपने फैन से मिले रविचंद्रन अश्विन (PC: RR Instagram)
9 साल बाद अपनी फैन से मिले रविचंद्रन अश्विन (PC: RR Instagram)

राजस्थान रॉयल्स की टीम बुधवार (19 अप्रैल) को आईपीएल (IPL) 2023 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना करेगी। यह मैच राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टीमें मैच के लिए जयपुर पहुंच गई हैं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपनी एक फैन से मिल रहे हैं। दोनों की मुलाकात 9 साल बाद हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

9 साल बाद अपनी फैन से मिले अश्विन

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रविचंद्रन अश्विन अपनी एक फैन के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों की मुलाकात करीब 9 साल बाद हुई जिससे फैन की खुशी सातवें आसमान पर थी। इस वीडियो में महिला फैन 2014 में अश्विन से हुई अपनी मुलाकात की एक तस्वीर भी दिखाती हैं। इसके बाद वह कहती हैं, "जब हम मिले थे तो मैं पतली थी पर अब थोड़ी मोटी हो गई हूं वहीं अश्विन जैसे पहले थे वैसे आज भी हैं।"

फ्रेंचाइजी ने इसका वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "9 साल बाद फैन से मिले ऐश अन्ना और कुछ ऐसा हुआ।"

बता दें कि अश्विन ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए हैं।

गौरतलब है कि संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल कर इस समय पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं, केएल राहुल की लखनऊ सुपरजायंट्स भी अब तक 5 मुकाबले खेल चुकी हैं और 3 मैचों में जीत दर्ज की है। लखनऊ की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच 19 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now