IPL 2024: RCB के खिलाफ मैच के लिए CSK के प्रमुख खिलाड़ी ने भरी हुंकार, बल्ले से मचा सकते हैं तबाही

आरसीबी और सीएसके के बीच आज खेला जाएगा महत्वपूर्ण मुकाबला (Photo Courtesy: X)
आरसीबी और सीएसके के बीच आज खेला जाएगा महत्वपूर्ण मुकाबला (Photo Courtesy: X)

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज लीग स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के नतीजे से यह तय हो जाएगा कि मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम इन दोनों में से कौन सी होगी। दोनों टीमों के फैंस मैच के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सीएसके के स्टार खिलाड़ी डैरिल मिचेल ने आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

डैरिल मिचेल आरसीबी के खिलाफ खेलने को उत्साहित हैं

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डैरिल मिचेल ने कहा, ‘मेरे अनुसार यह काफी रोमांचक है। एक क्रिकेटर होने के नाते आप इस तरह के मैच का हिस्सा होना चाहते हैं। यह इसलिए नहीं क्योंकि यह महत्वपूर्ण मोड़ है या टूर्नामेंट अपने आखिरी दौर में है, बल्कि कई सालों से दोनों टीमों के बीच चली आ रही प्रतिद्वंदिता है। इसलिए व्यक्तिगत रूप से मैं इसका अनुभव करने के लिए और इसका हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि हमें इसके साथ-साथ कुछ सफलता मिलेगी।’

मिचेल ने आगे कहा, ‘देखिए मैच के दौरान कई बड़े मौके आते हैं। यह ज्यादा दबाव वाले मैच की प्रकृति है। अगर मिचेल सैंटनर और लोकी फर्ग्यूसन एक-दूसरे के सामने आते हैं तो यह देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि वे दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं लेकिन जो होना होगा वो होगा। ’

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के डैरिल मिचेल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अब तक मिला जुला रहा है। उन्होंने टीम के लिए लीग में 12 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 314 रन बनाए हैं। हालांकि पिछले कुछ मैचों में मिचेल अच्छी लय में नजर आए हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को यही उम्मीद है कि उनका बल्ला रॉयल चैलेंर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में जमकर चले और एक बड़ी पारी खेलने में सफल रहें। मिचेल का बल्ला अगर चला तो सीएसके का काम आसान हो सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now