KKR vs PBKS: प्रभसिमरन सिंह का ईडन गार्डन्स में कोहराम, पंजाब किंग्स के लिए तोड़ा डेविड मिलर और केएल राहुल का बड़ा रिकॉर्ड

प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit: BCCI)
प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit: BCCI)

Prabhsimran Singh fifty: आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के सामने 262 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। पंजाब किंग्स की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद पर 54 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए।

इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते हुए मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में विकेट खोकर 6 विकेट खोकर 261 रन बनाए, जिसमें फिल साल्ट के 37 गेंदों में 75 और सुनील नरेन के 32 गेंद में 71 रनों का सबसे बड़ा योगदान रहा। 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने तेजतर्रार अर्धशतक लगाया और पंजाब किंग्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 3 बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया।

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने प्रभसिमरन सिंह

पंजाब किंग्स की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने इस मुकाबले में 20 गेंद पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मात्र 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने इस मामले में डेविड मिलर और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 19-19 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

हालांकि, पंजाब किंग्स की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में राहुल का नाम अब भी पहले स्थान पर है। उन्होंने आईपीएल 2018 में दिल्ली की टीम के खिलाफ मोहाली में खेले गए मुकाबले में मात्र 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। यह आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी है। इसके अलावा, पंजाब किंग्स की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर निकोलस पूरन का नाम आता है, जिन्होंने 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई में मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से सबसे तेज अर्धशतक:

14 गेंद - केएल राहुल बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मोहाली, 2014

17 गेंद - निकोलस पूरन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दुबई, 2020

18 गेंद - प्रभसिमरन सिंह बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024*

19 गेंद - डेविड मिलर बनाम राजस्थान रॉयल्स, शारजाह, 2014

19 गेंद - केएल राहुल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, मोहाली, 2019

Quick Links

App download animated image Get the free App now