IPL 2024 में शुरूआती 4 ओवर में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाली टॉप टीमें, KKR का नाम सबसे ऊपर

फिल साल्ट और सुनील नरेन की जोड़ी ने केकेआर को तूफानी शुरुआत दिलाने का काम किया है (PIC: BCCI)
फिल साल्ट और सुनील नरेन की जोड़ी ने केकेआर को तूफानी शुरुआत दिलाने का काम किया है (PIC: BCCI)

Most times 50+ runs in first 4 overs by teams: आईपीएल का 17वां सीजन कई मायनों में अब तक क्रिकेट फैंस के लिए खास रहा है। मौजूदा सीजन में पूरी तरह से बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी दिखे हैं और यही वजह है कि इस बार 200 से अधिक का स्कोर कई बार देखने को मिल चुका है। इसके अलावा कई अन्य बड़े रिकॉर्ड भी इस सीजन में कायम हुए हैं। आज पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले चार ओवर में ही 59/0 का स्कोर बना दिया और यह मौजूदा सीजन में चौथा मौका रहा, जब उन्होंने पारी के शुरूआती चार ओवर में 50+ का स्कोर बनाया।

इस आर्टिकल में हम उन टीमों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी पारी के पहले 4 ओवरों में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है।

इन 4 टीमों ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा बार शुरूआती चार ओवरों में 50 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा किया है

3. मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (1 बार)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से चार टीमें शामिल हैं। मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में 1-1 बार पहले 4 ओवरों में 50 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की है।

2. सनराइजर्स हैदराबाद (2 बार)

आईपीएल के 17वें सीजन में पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की कमान मिली है। उनकी अगुवाई में टीम बिल्कुल अलग मानसिकता के साथ खेल रही है और हर विरोधी टीम को कड़ी टक्कर दे रही है। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने का काम करती है। यही वजह है कि टीम दो बार मौजूदा सीजन में शुरूआती चार ओवरों में 50 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल रही है।

1. कोलकाता नाइट राइडर्स (4 बार)

आईपीएल 2024 में शुरूआती चार ओवरों में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा करने के मामले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले नंबर पर है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम मौजूदा सीजन में 4 बार इस कारनामे को अंजाम दे चुकी है। इसका पूरा श्रेय सुनील नरेन और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी को जाता है। अपने शानदार प्रदर्शन के दम केकेआर की टीम 7 में से 5 मैच जीत चुकी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now