IPL 2024: केएल राहुल स्क्वाड के साथ नहीं पहुंचे दिल्ली, संजीव गोयनका विवाद के बाद क्या छोड़ दिया LSG का साथ?

Neeraj
लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेलना है (Photos: X)
लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेलना है (Photos: X)

KL Rahul: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस शर्मनाक हार के बाद, मैदान पर ही लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका को सार्वजानिक रूप से कप्तान केएल राहुल के साथ किसी बात को लेकर बहस करते हुए देखा गया था। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा और गोयनका को पूर्व क्रिकेटरों और फैंस की आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। अब एलएसजी को अपना अगला मैच 14 मई को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेलना है। इस बीच रिपोर्ट सामने आई है कि केएल राहुल इस मैच के लिए टीम के साथ दिल्ली रवाना नहीं हुए हैं।

केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के स्क्वाड के साथ नहीं पहुंचे दिल्ली

इसकी मुख्य वजह संजीव गोयनका और राहुल के बीच हुए विवाद को माना जा रहा है। हालाँकि, एक रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि दाएं हाथ का बल्लेबाज मैच से पहले अपनी टीम को ज्वाइन कर लेगा।

गौरतलब हो कि लखनऊ की टीम अभी भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की रेस में बरकरार है। टॉप 4 में जगह बनाने के लिए उसे हर हाल में अपने बाकी बचे दोनों लीग मैच जीतने होंगे। एलएसजी मौजूदा समय में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद है।

बता दें कि लखनऊ की टीम 2022 में आईपीएल का हिस्सा बनी थी और पिछले दोनों सीजन में केएल राहुल की अगुवाई में टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही थी। हालाँकि, इसके बावजूद टीम के मालिक ने राहुल के साथ जिस तरह से व्यवहार किया, उसने सभी को निराश किया। ज्यादातर लोगों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि फ्रेंचाइजी मालिक को टीम के कप्तान से सवाल करने का पूरा हक है, लेकिन ये सभी चीज़ें एक तरीके के साथ होती हैं।

आईपीएल 2024 में केएल राहुल का प्रदर्शन

आईपीएल के 17वें सीजन में केएल राहुल के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। उन्होंने 12 मैचों में 38.33 की औसत और 136.09 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं। हालाँकि, कुछ मैचों में उनका स्ट्राइक रेट जरूर सवालों के घेरे में रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now