IPL 2024 में कल का मैच किसने जीता ?

दिल्ली ने राजस्थान को हराया (Photo Credit - BCCI)
दिल्ली ने राजस्थान को हराया (Photo Credit - BCCI)

DC vs RR : आईपीएल 2024 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। दिल्ली में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। कुलदीप यादव को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी (25/2) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जेक फ्रेजर - मैकगर्क की धुआंधार बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन दिल्ली के दोनों ओपनर्स ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। अभिषेक पोरेल और जेक फ्रेजर - मैकगर्क ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में ही 60 रन जोड़ दिए। इस दौरान मैकगर्क ने सिर्फ 20 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन बनाए, जबकि अभिषेक पोरेल ने 36 गेंद पर 65 रनों की पारी खेली। टीम का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा लेकिन निचले क्रम में त्रिस्तन स्टब्स ने धुआंधार पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 20 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली और दिल्ली ने 221 रनों का स्कोर बना दिया। राजस्थान की तरफ से अश्विन ने सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खास नहीं रही और यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर पहले ही ओवर में चलते बने। दूसरे ओपनर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया लेकिन बटलर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वह 19 रन बनाकर छठे ओवर में 67 के स्कोर पर आउट हो गए। राजस्थान की टीम ने 11वें ओवर में 100 रन पूरे किये लेकिन 103 के स्कोर पर रियान पराग का विकेट गंवा दिया, जो 22 गेंदों में 27 रन बनाकर चलते बने।

संजू सैमसन की बेहतरीन पारी गई बेकार

कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 86 रनों की पारी खेली। हालांकि विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने के बाद मैच का पासा पलट गया और आखिर में राजस्थान रॉयल्स को ये मैच गंवाना पड़ा। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने सिर्फ 25 रन देकर 2 विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now