IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने किया अहम बदलाव, राजस्थान रॉयल्स को भी प्रमुख गेंदबाज के रूप में लगा बड़ा झटका

हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन (Photo Courtesy: IPL)
हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन (Photo Courtesy: IPL)

IPL 2024 के 14वें मुकाबले (MI vs RR) में मुंबई इंडियंस का अपने घरेलू ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से सामना होना है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान संजू सैमसन ने अपने फैसले को लेकर कहा कि विकेट ताज़ा लग रहा है, यह सीज़न का इस मैदान पर पहला गेम है, तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी। हम ऐसी ही चीजें करते रहना चाहेंगे। राजस्थान की टीम में नांद्रे बर्गर आये हैं और उन्होंने अनफिट संदीप शर्मा को रिप्लेस किया है।

वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने की योजना बना रहे थे। इस खेल का हिस्सा बनना काफी रोमांचक है। हम हमेशा भविष्य के लिए तत्पर हैं, प्रक्रिया का पालन करने की आवश्यकता है। क्रिकेट के एक ब्रांड को खेलने के लिए उत्सुक हूं, जिसका हर कोई आनंद लेता है। मुंबई की टीम में शम्स मुलानी की जगह आकाश मधवाल आये हैं।

IPL 2024 के 14वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, टिम डेविड, गेराल्ड कोट्ज़ी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल

Quick Links

App download animated image Get the free App now