IPL 2024: पंजाब किंग्स ने दिग्गज बल्लेबाज को दिखाया बाहर का रास्ता, मुंबई इंडियंस की पहले बल्लेबाजी

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस

PBKS vs MI: आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं और यही ट्रेंड चला आ रहा है। करन ने स्क्वाड में इंजरी अपडेट को लेकर कहा कि शिखर धवन अभी ठीक नहीं हैं और यही एकमात्र इंजरी है। पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो को ड्रॉप किया और राइली रूसो को मौका मिला है। अथर्व तायडे को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। करन ने इन बदलावों को रणनीति के तहत बताया गया।

वहीँ, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, इसलिए टॉस हारना अच्छा है। हम अपने प्रदर्शन को जज नहीं करते, कई बार हमने मैच को अपनी मुट्ठी में कर लिया और मैच को फिनिश नहीं किया, आईपीएल आपकी परीक्षा लेता है। जब तक मैच खत्म नहीं होता, तब तक आप विजेता नहीं बनते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को टीम के लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए और एक बार जब हम ऐसा कर लेते हैं, तो परिणाम दिखाई देंगे। मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोट्ज़ी , श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह

पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

आपको बता दें कि आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अभी तक 31 मैच खेले गये हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस 16-15 से आगे है। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच खेले गये दो मैचों में दोनों टीम ने 1-1 जीत दर्ज की थी।

वहीं मौजूदा सीजन में इन दोनों ही टीमों ने निराश किया है। अभी तक पंजाब और मुंबई की टीम ने 6-6 मुकाबले हैं और खाते में सिर्फ दो-दो जीत हैं। अंक तालिका में पंजाब किंग्स आठवें और मुंबई इंडियंस नौवें स्थान पर है। ऐसे में आज दोनों का ही प्रयास जीत का होगा, ताकि आगे की राह अधिक मुश्किल न हो।

Quick Links

App download animated image Get the free App now