SRH vs RR: युजवेंद्र चहल की T20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि, जबरदस्त कारनामा करने वाले भारत के सिर्फ तीसरे स्पिनर

युजवेंद्र चहल सबसे छोटे फॉर्मेट के माहिर स्पिनर हैं।
युजवेंद्र चहल सबसे छोटे फॉर्मेट के माहिर स्पिनर हैं।

Yuzvendra Chahal 300 T20 matches: आईपीएल 2024 का 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान संजू सैमसन ने अपनी टीम के प्लेइंग इलेवन में प्रमुख लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह दी है। प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही युजवेंद्र चहल ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और वह उन भारतीय खिलाड़ियों का हिस्सा बन गए, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 300 मैचों के आंकड़े को हासिल किया है।

युजवेंद्र चहल 300 टी20 मैचों के मुकाम को हासिल करने वाले 11वें भारतीय

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला युजवेंद्र चहल के करियर का 300वां मैच है। उनसे पहले 10 भारतीय खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा, वह रविंद्र जडेजा (319) और रविचंद्रन अश्विन (318) के बाद तीसरे ऐसे भारतीय स्पिनर हैं, जिन्होंने 300 या उससे अधिक टी20 मुकाबले खेले हैं।

चहल के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल अक्टूबर 2009 में हरियाणा की ओर से पंजाब के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 300* टी20 मैचों की 296 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23.40 की औसत से 349 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 6/25 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। टी20 क्रिकेट में उनकी इकोनॉमी 7.65 की रही है। उन्होंने अपने टी20 करियर में 9 बार पारी में 4 विकेट और दो बार पारी में 5 विकेट भी झटके हैं।

आईपीएल में युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं

33 वर्षीय चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 155* मुकाबले खेले हैं, जिसमें 21.81 की औसत से 200 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 5/40 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले इकलौते गेंदबाज भी हैं, जो उन्होंने मौजूदा सीजन में ही हासिल की थी।

आईपीएल के 17वें सीजन में चहल ने 10 मैचों की 9 पारियों में 23.53 की औसत और 9 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए हैं। अपने इसी प्रदर्शन की बदौलत उनकी वापसी भारतीय टीम में हुई है और वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड का हिस्सा हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now