IPL 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा स्क्वाड, मिचेल स्टार्क का दिखेगा जलवा 

Photo Courtesy: AFP
Photo Courtesy: AFP

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL2024 Auction) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 12 खिलाड़ियों को रिलीज करके संकेत दे दिए थे कि अब उनकी सोच टीम को एक नए सिरे से तैयार करने की होगी। इस काम में अहम भूमिका टीम के नए मेंटर और पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने भी निभाई। केकेआर की टीम ऑक्शन में 32.7 करोड़ की राशि के साथ आई थी और उसने 12 स्लॉट्स के लिए 10 खिलाड़ियों को खरीदा, जिससे स्क्वाड में मौजूद खिलाड़ियों की संख्या 23 ही रही।

दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार ऑक्शन इतिहास के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। इतनी बढ़ी राशि खर्च करने के बाद, केकेआर ने ज्यादातर अन्य खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस में ही खरीदा, जिसमें मुजीब उर रहमान, शेरफेन रदरफोर्ड, गस एटकिंसन, मनीष पांडे, केएस भरत और चेतन सकारिया जैसे खिलाड़ी रहे, जो कभी ना कभी अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी खरीदा।

IPL 2024 Auction से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, जेसन रॉय, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर

IPL 2024 Auction में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी

मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपए), मुजीब उर रहमान (2 करोड़ रुपए), शेरफेन रदरफोर्ड (1.5 करोड़ रुपए), गस एटकिंसन (1 करोड़ रुपए), केएस भरत (50 लाख रुपए), चेतन सकारिया (50 लाख रुपए), अंगक्रिश रघुवंशी (20 लाख रुपए), रमनदीप सिंह (20 लाख रुपए), मनीष पांडे (50 लाख रुपए), साकिब हुसैन (20 लाख रुपए)

IPL 2024 Auction के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड

श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, जेसन रॉय, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगक्रिश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन

Quick Links

App download animated image Get the free App now