IPL 2023: 'KKR की टीम भी गुजरात टाइटन्स जैसी है', भारत के पूर्व खिलाड़ी ने बताई बड़ी वजह

रसल ने अबतक इस सीजन 3 मैचों में 36 रन बनाएं है
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि बल्ले से आंद्रे रसेल (Andre Russell) के खराब फॉर्म के बावजूद भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बल्लेबाजी अब बेहतर लगने लगी है। अपने यूट्यूब चैनल पर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होने वाले मुकाबले का विश्लेषण करते हुए इस पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि भले ही रसेल का बल्ला अब तक नहीं बोला, मगर केकेआर के बाकी के बल्लेबाज रन बना रहे हैं। चोपड़ा ने कहा,

कोलकाता एक ऐसी टीम है जो बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसा लगता है कि टीम में कुछ समस्याएं हैं। अब तक आंद्रे रसेल का बल्ला बिल्कुल नहीं बोला है। बल्लेबाजी में कुछ लापरवाही हो रही है लेकिन एक दिन रिंकू सिंह आते हैं, दूसरे दिन वेंकटेश अय्यर आते हैं और अब कप्तान नीतीश राणा भी रन बना रहे हैं।

केकेआर की टीम भी गुजरात जैसी – आकाश चोपड़ा

इस पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे केकेआर को हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस की तरह ही बताया और कहा,

मैं जहां तक देख पाता हूं तो, मुझे लगता है कि कोलकाता के ये टीम गुजरात टाइटंस की टीम ही जैसी है, जो हर मैच में एक नए नायक को तलाश कर लेती है।

चोपड़ा ने आखिरी में कहा कि अगर आंद्रे रसल फॉर्म में आजाते हैं तो कोलकाता की ये टीम और भी खतरनाक बन जाएगी। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने खेलें पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। पिछले मैच में रिंकू सिंह के द्वारा खेली अदभुत और अकल्पनीय पारी की बदौलत मिली यादगार जीत से टीम का मनोबल काफी ऊंचा है, और वें अपनी जीत की इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। केकेआर का अगला मुकाबला आज एडेन मार्क्रम की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से उनके घरेलू मैदान ईडन गार्डेंस में होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now