IPL 2023 : KKR के खिलाफ रन लुटाने वाले सैम करन का पंजाब के गेंदबाजी कोच ने किया बचाव, बताया मैच विजेता 

सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा था (Photo Courtesy: IPLT20.com)
सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा था (Photo Courtesy: IPLT20.com)

पंजाब किंग्स (PBKS) के गेंदबाजी कोच चार्ल लैंगवेल्ट (Charl Langeveldt) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ एक और खराब मैच के बाद सभी के निशाने पर आए ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) का समर्थन किया है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पेसर ने कहा कि करन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें मजबूती से वापसी करने और फ्रेंचाइजी को मैच जिताने की क्षमता है।

सोमवार को केकेआर के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में करन ने अपने तीन ओवरों में बिना विकेट लिए 44 रन खर्च किए थे। मैच के आखिरी दो ओवरों में जब KKR को जीत के लिए 26 रनों की दरकार थी, तो 19वें ओवर में करन ने आकर 20 रन लुटा दिए, जिससे KKR की जीत की राह और आसान हो गई।

वह एक विजेता खिलाड़ी है - चार्ल लैंगवेल्ट

पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए लैंगवेल्ट ने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी करन का बचाव किया और कहा,

वह एक विजेता है। आप उसे समर्थन देना चाहते हैं। वह हमारे वरिष्ठ गेंदबाज भी हैं, ऐसे दिन हो सकते हैं। वह ऐसे खिलाड़ियों में से एक है जो वापस आकर हमें मैच जिता सकते हैं। इसके बारे में फिर से शुरुआती स्तर से शुरू करना होगा और चीजों को सरल बनाए रखना होगा।

बता दें कि सैम करन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगा कर 18.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा था, मगर करन अब तक अपने दाम और अपने नाम के अनुरूप खेल नहीं दिखा सके हैं। इस आईपीएल सीजन में करन ने 11 मैचों में 55.57 की औसत से केवल 7 विकेट लिए हैं। पंजाब किंग्स को पिछले कुछ मैचों में लगातार मिल रही हार का एक मुख्य कारण सैम करन की खराब फॉर्म को भी माना जा रहा है। अब अगर पंजाब किंग्स को आने वाले मैचों में जीत की राह पर लौटना है और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है, तो सैम करन को वापसी करनी होगी। फिलहाल अंकतालिका में शिखर धवन की टीम 7वें स्थान पर है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now