IPL 2023 : SRH के गेंदबाज ने एक ओवर में खाए 5 छक्के,  निकोलस पूरन की धमाकेदार पारी से जीती LSG

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

IPL 2023 में आज के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। लखनऊ टीम के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरने ने धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में SRH के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) और अब्दुल समद (Abdul Samad) ने ताबड़तोड़ पारियां की मदद से मेजबान टीम का स्कोर 182/6 पहुंचा, जिसे सुपर जायन्ट्स ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर हासिल कर लिया

सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह ने तेज शुरुआत करने की कोशिश की लेकिन अभिषेक शर्मा 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी ने 20 रनों का योगदान दिया तो अनमोलप्रीत सिंह ने 36 रन बनाये। कप्तान एडेन मार्करम ने भी 28 रनों की अहम पारी खेली। अंतिम ओवरों में अब्दुल समद और हेनरिक क्लासेन ने जबरदस्त पारियां खेली। हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई। हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाये, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। जबकि अब्दुल समद ने 25 गेंदों पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। लखनऊ की तरफ से कप्तान क्रुणाल पांड्या ने दो अहम विकेट झटके।

एक मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स 2 रनों पर आउट हो गए। उसके बाद क्विंटन डी कोक ने 29 रन बनाये तो मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस ने 40 रनों की अहम पारी खेली। लेकिन एक छोर पर युवा बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ खड़े रहे और अंत में निकोलस पूरन के साथ मिलकर उन्होंने टीम को जीत दिला दी। लखनऊ को अंतिम 5 ओवर में 69 रनों की जरूरत थी, लेकिन पूरन ने पहली ही गेंद से तूफानी पारी खेलनी शुरू की।

पूरन ने 13 गेंदों पर 44 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। प्रेरक मांकड़ ने भी 45 गेंदों पर 64 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। हैदराबाद के गेंदबाज अभिषेक शर्मा को एक ही ओवर में 5 छक्के पड़े जिसमें दो छक्के मार्कस स्टोइनिस और 3 पूरन ने जड।़े

Quick Links

App download animated image Get the free App now