IPL 2023 : 'वो सबसे कठिन 1 रन था', सूर्यकुमार यादव ने कैमरन ग्रीन के शतक पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट के बड़े अंतर से मात दी। मुंबई इंडियंस आसानी से 201 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी, लेकिन उसके लिए बड़ी मुसीबत तब खड़ी हो गई थी, जब कैमरन ग्रीन (Cameroon Green) शतक के करीब थे और जीत के लिए केवल दो रन की दरकार थी।

तब सूर्यकुमार यादव ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर रिस्‍की सिंगल लिया और कैमरन ग्रीन ने एक बेहतरीन शॉट खेलकर अपना शतक पूरा किया। इस बारे में बातचीत करते हुए सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, 'वो आखिरी में जो सिंगल लिया, वो सबसे मुश्किल था और मैं गेंद पर नजर बनाए रखा हुआ था। मगर ग्रीन ने शानदार बल्‍लेबाजी की और शतक जमाने के हकदार थे। हमें नेट रनरेट की चिंता नहीं थी और लगा कि यह विशेष शतक होना चाहिए और ऐसा हुआ भी।'

सूर्या ने आगे कहा, 'हम देख चुके हैं कि पहले जब 200 रन के लक्ष्‍य का पीछा किया तो क्‍या हुआ था। हम बस सनराइजर्स हैदराबाद को एक लक्ष्‍य तक सीमित करके घरेलू परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते थे, जहां विकेट बिलकुल अलग तरह खेल रहा था। हम हमेशा सकारात्‍मक थे और मस्‍ती के साथ खेलना चाहते थे।'

भारत के नए मिस्‍टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव शुरुआत में फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे और फिर उन्‍होंने धमाकेदार वापसी की। इस बारे में बातचीत करते हुए स्‍काई ने कहा, 'मैं अपने फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं था। मैंने सोचा कि हो क्‍या रहा है, लेकिन मैं जानता था कि मेरे लिए क्‍या काम करेगा और मैंने उन्‍हीं चीजों पर ध्‍यान दिया, जो मेरे नियंत्रण में है।'

सूर्यकुमार यादव ने कार्तिक त्‍यागी द्वारा किए पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक अद्भुत शॉट खेला। इस बारे में उन्‍होंने कहा, 'हां मैंने वो शॉट जानबूझकर खेला था। मैं अपने दिमाग में उस शॉट को 100 से 150 बार खेल चुका था। अब मैं जानता हूं कि उसे खेल सकता हूं और काफी खुश हूं। जिस तरह सीजन बीत रहा है, उससे बहुत खुश हूं।' बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की जीत में अहम योगदान दिया और 16 गेंदों में चार चौके की मदद से नाबाद 25 रन बनाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now