IPL 2023: अलजारी जोसेफ और राशिद खान का नहीं था दिन - पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और श्रीलंका क्रिकेट के निर्देशक टॉम मूडी (Tom Moody) ने गुजरात टाइटंस (GT) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच कल खेले मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी पर सवाल उठाएं हैं। मूडी ने कहा है कि मैच का आखिरी ओवर डेब्यू करने वाले नूर अहमद से करवाना हार्दिक पंड्या का गलत निर्णय था। साथ ही टीम के दिग्गज स्पिनर राशिद खान और अलजारी जोसेफ की खूब पिटाई हुई जिसको लेकर भी टॉम मूडी ने अहम बात बोली है।

मैच के अंतिम ओवर में जब राजस्थान को सात रन की जरूरत थी तब पांड्या ने लेफ्ट-आर्म स्पिनर नूर अहमद को गेंद देने का बहादुर फैसला किया था, मगर GT के कप्तान का ये फैसला गलत साबित हुआ, क्योंकि RR के शिमरॉन हेटमायर ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर एक शानदार छक्का मारकर राजस्थान के लिए ये मैच 3 विकेट से जीत लिया।

अलजारी जोसेफ और राशिद खान का नहीं था दिन - टॉम मूडी

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर गुजरात टाइटंस की हार का विश्लेषण करते हुए मूडी ने कहा,

मुझे हार्दिक पांड्या के पहले आठ ओवरों में गेंदबाजी करने से कोई समस्या नहीं है, उस वक्त विपक्षी टीम मैच में आगे चल रही थी। उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिए, जो काफी शानदार था। मुझे लगता है कि उस टीम में कुछ महत्वपूर्ण गेंदबाज थे मगर शायद कल उनका दिन नहीं था। आपने कम ही बार सुना होगा कि अलजारी जोसेफ जो 150 किलोमीटर की गति से गेंदबाजी करते हैं और राशिद खान जो दुनिया का बेस्ट लेग स्पिनर हैं, दोनों का दिन एक साथ ही खराब हो। कप्तान पर उंगली उठाना आसान है, मगर उन्होंने अपने सबसे बेहतरीन दो गेंदबाजों को मौका दिया, लेकिन कल उनका सही दिन नहीं था।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए इस आईपीएल अब तक खेलें पांच मैचों में ये चौथी जीत है। जबकि गुजरात की पांच मैचों में दूसरी हार। संजू सैमसन की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर विराजमान है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now