IPL 2023: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने टीम को डिनर पर किया इनवाइट, सामने आई वीडियो

विराट कोहली और अनुष्का ने पूरी टीम को अपने रेस्टोरेंट में डिनर के लिए इनवाइट किया
विराट कोहली और अनुष्का ने पूरी टीम को अपने रेस्टोरेंट में डिनर के लिए इनवाइट किया

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। उनका अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा, लेकिन उससे पहले टीम के सभी खिलाड़ी साथ में डिनर करते हुए नजर आए। यह डिनर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने रेस्टोरेंट में आयोजित किया था। इसकी एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह सीजन किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं है। शुरुआती मैचों में जीत के बाद फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली इस टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हराकर उन्होंने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है। इसी प्रेशर के बीच विराट कोहली और अनुष्का ने पूरी टीम को अपने रेस्टोरेंट में डिनर के लिए इनवाइट किया।

सभी खिलाड़ी अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर इस डिनर पर पहुंचे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस डिनर की एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की। इस वीडियो में फाफ डू प्लेसिस, मोहम्मद सिराज, वनिंदू हसरंगा समेत अन्य खिलाड़ी दिखाई दिए जो काफी एंजाय और मजाक मस्ती करते हुए नजर आए। इस दौरान खिलाड़ियों ने डांस भी किया और तस्वीरें भी खिंचाईं। इस वीडियो को साझा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लिखा-

मुंबई में विराट कोहली के रेस्ट्रो-बार में टीम बॉन्डिंग। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने टीम को मुंबई ने डिनर के लिए आमंत्रित किया। ये प्यारे दृश्य आपको बताते हैं कि किस तरह से थोड़े से तनावमुक्त वातावरण ने टीम को एक साथ लाने और आईपीएल 2023 के अंतिम पड़ाव में सकारात्मक माहौल बनाने में मदद की।

आरसीबी द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक फैन ने इस दौरान विराट और फाफ की बॉन्डिंग की बात की और कहा कि इन दोनों की दोस्ती में अलग ही बात है। तो वहीं फैंस आरसीबी के आने वाले दोनों मैच जीतने की कामना भी कर रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now