IPL 2023 : विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में रचा बड़ा कीर्तिमान, ऐसे करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेलते हुए इस आईपीएल सीजन (IPL 2023) का एक और अर्धशतक जमाया है। 34 गेंदों पर विराट कोहली ने 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है। आरसीबी के घरेलू मैदान पर उन्होंने 2500 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं। आईपीएल के किसी भी मैदान पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा 2500 रनों का आंकड़ा केवल विराट कोहली ने छुआ है। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने किसी भी मैदान पर 2000 रन भी नहीं बनाये।

विराट कोहली ने अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक 78 मुकाबले खेले हैं और 40 के करीब के औसत से 2539 रन बना दिए हैं। इन सभी मुकाबलों में उन्होंने 19 अर्धशतक और 3 शानदार शतक लगाये हैं। विराट कोहली का यह रिकॉर्ड आईपीएल के एक वेन्यु पर शानदार है। उनके अलावा आईपीएल के किसी भी वेन्यु पर सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम है, जिन्होंने इसी मैदान पर 61 मैचों में 1960 रन बनाये हैं। इसके अलावा नंबर तीन पर रोहित शर्मा का नाम मौजूद हैं। रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में 65 मैचों में 1799 रन बनाये हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 15 साल से एक ही फ्रैंचाइज़ी का प्रतिनिधित्व किया है। साल 2008 से वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं और इस दौरान उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी। विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में बैंगलोर टीम के लिए 227 मुकाबलों में शिरकत की है। उन्होंने 37 के औसत से 6838 रन बनाये हैं। विराट कोहली के नाम 47 अर्धशतक और 5 शतक हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now