IPL 2023: RCB के बाहर होने के बाद भावुक हुए विराट कोहली, ‘सोशल मीडिया पर फैंस को लेकर लिखी बड़ी बात

विराट कोहली ने फैंस को कहा थैंक यू (फोटो - विराट इंस्टाग्राम)
Photo Courtesy : Virat Kohli Instagram

IPL 2023 में एक से बढ़कर एक मुकाबले हर दिन खेल जा रहे हैं। हालांकि फैंस की चहेती टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार भी आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। प्लेऑफ में एंट्री के लिए खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में आरसीबी को गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही आरसीबी आईपीएल से बाहर हो गई। वहीं अब आरसीबी के हार के बाद टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) काफी भावुक नजर आए। विराट ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने सभी फैंस को शुक्रिया कहा जो भारी संख्या में आरसीबी को सपोर्ट करने पहुंचे थे।

विराट कोहली ने फैंस को कहा शुक्रिया

आरसीबी के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से आरसीबी टीम की कुछ तस्वीरे शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ विराट ने भावुक नोट भी लिखा है। विराट कोहली ने कहा कि ‘एक ऐसा सीजन जिसमें हमारे लिए कुछ खास पल थे पर हम अपने लक्ष्य से थोड़ा पीछे रह गए। निराश हैं लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए। हमारे वफादार समर्थकों के लिए, हमें हर कदम पर समर्थन देने के लिए आभारी हैं। टीम के सभी कोच, मैनेजमेंट और मेरे सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारा लक्ष्य मजबूती से वापसी करना है।'

आपको बता दें कि आरसीबी के स्टार दिग्गज ब्ललेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में जमकर चला है। उन्होंने इस सीजन 14 मुकाबले में 639 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बैटिंग औसत 53.25 का रहा वहीं उनका स्ट्राइक रेट 139.82 का रहा। विराट के फॉर्म को देखते हुए फैंस को लगा था कि आरसीबी इस सीजन आईपीएल का पहला खिताब जीत लेगी हालांकि ऐसा नहीं हुआ और टीम गुजरात के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला हारकर इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now