IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल, मगर नहीं मिलेगी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह! सामने आई बड़ी खबर

(Photo Courtesy: Twitter)
IPL 2024 में जेक मैकगर्क ने 15 गेंदों पर 2 बार अर्धशतक जमाया है (Photo Courtesy: IPL)

Jake Fraser McGurk out From Australian Team: इंडियन प्रीमियर लीग के धमाकेदार रोमांच के बीच आगामी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां भी जोरों पर है। सभी टीमें इस माथापच्ची में लगी हुई है कि वह किन खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप में उतरे। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2024 में लगातार धमाल मचा रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) का टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं किया जायेगा।

कोड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार जैक फ्रेजर मैकगर्क का चयन ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं हो सकेगा। हालांकि आईपीएल में लगातार मैकगर्क के बल्ले के धमाके को देखते हुए माना जा रहा था कि उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया जाएगा लेकिन अगर रिपोर्ट्स सच हुई तो मैकगर्क के लिए बड़ा झटका होगा।

मैकगर्क को ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की मांग ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश के दिग्गज क्रिकेटर कर चुके हैं। वह लगातार अपने बल्ले से धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं। आईपीएल 2024 में भी मैकगर्क का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। वह अपने धमाकेदार अंदाज से लगातार गेंदबाजों के होश उड़ा रहे हैं।

जैक फ्रेजर मैकगर्क ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं। खास बात यह है कि मैकगर्क के बल्ले से दो बार 50 रन सिर्फ 15 गेंदों पर आए हैं। उनकी यह पारियां बतलाती है कि वह टी20 फॉर्मेट के कितने धमाकेदार और खतरनाक बल्लेबाज हैं। मैकगर्क ने अब तक खेले 5 आईपीएल मुकाबलों में कुल 247 रन बनाए हैं। उनका आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 84 रन है। उन्होंने यह पारी मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में खेली थी।

मैकगर्क के इसी कमाल की बल्लेबाजी को देखते हुए माना जा रहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप टीम में दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के जगह शामिल किया जा सकता है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स ने मैकगर्क के फैंस को निराश कर दिया है। फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं मैकगर्क को किसी भी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिले और यह प्रतिभावान युवा बल्लेबाज आगामी टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now