IPL 2024: फ्लाइट में फंसी KKR की टीम को लेकर मिला ताजा अपडेट, फ्रेंचाइजी ने दी पूरी जानकारी

आंद्रे रसेल और हर्षित राणा (Photo Courtesy : KKR X)
आंद्रे रसेल और हर्षित राणा (Photo Courtesy : KKR X)

KKR Players Safely Reached Kolkata : आईपीएल 2024 (IPL 2024) की अंक तालिका में 8 जीत और 16 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रविवार रात को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ मुकाबला खेला था। उसके बाद टीम को अपने अगले मुकाबले के लिए कोलकाता लौटना था लेकिन खराब मौसम की वजह से केकेआर के फ्लाइट की दो बार फेल लैंडिंग हुई और टीम कोलकाता नहीं पहुंच पाई। इसलिए आपातकालीन लैंडिंग के जरिये टीम को वाराणसी में ही रुकना पड़ा था। हालांकि मंगलवार दोपहर को केकेआर ने दोबारा से उड़ान भरी और अब सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित कोलकाता पहुँच गए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दी फाइनल अपडेट

कोलकाता पहुँचने के बाद फ्रैंचाइज़ी ने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रमुख जानकारी अपने फैन्स के सामने रखी और बताया कि, 'फाइनल अपडेट : अंततः, लखनऊ, गुवाहाटी, वाराणसी के बाद... केकेआर के खिलाड़ी आखिरकार कोलकाता पहुंच गए और टीम होटल में ठहर गए हैं!' बता दें कि केकेआर ने फाइनल अपडेट देते हुए कुछ खिलाड़ियों के फोटोज भी शेयर किये जिसमें सभी खिलाड़ी सुरक्षित पहुंचकर खुश नजर आये। इन खिलाड़ियों में आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, अंग्क्रिश रघुवंशी और हर्षित राणा नजर आये।

आंधी-तूफान की वजह से फ्लाइट हुई थी डायवर्ट

दरअसल, कोलकाता में सोमवार को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई। ऐसे में खराब मौसम के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स का चार्टर प्लेन सफल लैंडिंग नहीं कर सका। ऐसे में इस फ्लाइट को डाइवर्ट करने का फैसला लिया गया। इसे पहले गुवाहाटी और फिर वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया गया। केकेआर की तरफ से सोशल मीडिया पर इसको लेकर लगातार अपडेट दिए गए। केकेआर ने देर रात 1:20 बजे ट्वीट करके बताया,

खराब मौसम की वजह से एक बार फिर कोलकाता में लैंडिंग नहीं हो पाई और इसी वजह से फ्लाइट को वाराणसी की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। इस वक्त हम लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हैं।

वहीं केकेआर की तरफ से रात 3 बजे एक और अपडेट आया कि पूरी टीम वाराणसी में ही रुकी हुई है।

केकेआर की टीम वाराणसी के होटल में ही रात में रुकेगी। टीम की कोलकाता के लिए रिटर्न फ्लाइट मंगलवार दोपहर को है

Quick Links

App download animated image Get the free App now