IPL 2024: शतक के बाद खामोश हुआ रोहित शर्मा का बल्ला, T20 World Cup से पहले बढ़ी टेंशन; खराब आंकड़े आये सामने

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा (Photo Courtesy: Twitter)
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा (Photo Courtesy: IPL)

Rohit Sharma Batting Form: 2 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। आगामी वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें अपनी रणनीति बनाने में लगी है। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि भारतीय कप्तान का बल्लेबाजी फॉर्म टीम की टेंशन बढ़ा रहा है। रोहित शर्मा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे हैं। हालांकि उनका बल्ला पिछले कुछ मैचों से बिल्कुल खामोश रहा है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज शानदार तरीके से किया था। उन्होंने अपने पहले 6 मुकाबलों में बल्ले से धमाल मचाते हुए एक शतक लगाया था और टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रोहित ने पहले 6 मुकाबलों में 43, 26, 0, 49, 38, 105 रन बनाए थे। कुल मिलाकर पहले 6 पारियों में रोहित के बल्ले से 261 रन निकले थे। रोहित की बल्लेबाजी देख सभी को ऐसा लग रहा था कि आने वाले मुकाबलों में हिटमैन विपक्षी टीमों के खिलाफ बल्ले से बड़े धमाके करेंगे।

हालांकि ऐसा नहीं हुआ और रोहित शर्मा का फॉर्म शतक के बाद से गिरता चला गया। रोहित शर्मा के आईपीएल में आखिरी 6 पारियों पर नजर डाले तो इसमें उनके बल्ले से 36, 6, 8, 4, 11, 4 रन निकले हैं। रोहित बल्लेबाजी में चार पारियों में डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। आखिरी 6 पारियों में रोहित शर्मा ने सिर्फ 69 रन बनाए हैं। रोहित का यह गिरता हुआ बल्लेबाजी फॉर्म भारतीय टीम की टेंशन बढ़ाते जा रहा है।

रोहित शर्मा के मौजूदा आईपीएल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने 12 मुकाबलो में 330 रन बनाए हैं। भारत को अगर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करना है तो रोहित शर्मा का फॉर्म में आना बहुत जरूरी है। हिटमैन को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। ऐसे में वह लीग फेज के बचे मुकाबलों में मुंबई इंडियंस के लिए बल्ले से कमाल कर अपने फॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे और भारतीय फैंस को राहत देना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now