युजवेंद्र चहल से हिंदी शब्दों के इंग्लिश में अर्थ पूछते नजर आये शिखर धवन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Neeraj
शिखर धवन की ये रील फैंस को काफी पसंद आ रही है।
शिखर धवन की ये रील फैंस को काफी पसंद आ रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस के लिए मजेदार कंटेंट साझा करते रहते हैं। 3 मार्च को भी धवन ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील शेयर की, जिसमें उनके साथ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) भी नजर आये। इस वीडियो में धवन, चहल से हिंदी शब्दों के अर्थ इंग्लिश में पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं।

शिखर धवन और युजवेंद्र चहल को रील्स बनाना काफी ज्यादा पसंद है और दोनों फैंस का मनोंरजन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इस बार टीम इंडिया के दोनों मजेदार किरदार एक साथ वीडियो में नजर आये।

इस वीडियो में शिखर धवन सबसे पहले चहल से पूछते हैं कि, लड़की को इंग्लिश में क्या कहते हैं? जिसके जवाब में लेग स्पिनर कहता है She। फिर धवन लड़के का अर्थ इंग्लिश में पूछते हैं और चहल कहते हैं He। सबसे आखिरी में बाएं हाथ का बल्लेबाज चहल से पूछता है कि, अगर काफी सारे लड़के हों तो उसको इंग्लिश में क्या कहेंगे। जिस पर चहल हँसते हुए कहते हैं He-He-He। चहल का जवाब सुनकर धवन अपना सिर पकड़ लेते हैं और उमरान मलिक जो इन दोनों की बातें ध्यान से सुन रहे होते हैं, उनकी भी हंसी निकल जाती है।

आप भी देखें यह वीडियो:

धवन के इस वीडियो पर फैंस भी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, आप दोनों उमरान मलिक को भी इस लाइन में ले आये।

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की अगुवाई करेंगे शिखर धवन

गौरतबल है कि अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है और मोहाली में टीम के स्क्वाड के साथ भी जुड़ गए हैं। बाएं हाथ का बल्लेबाज 16वें सीजन में पहली बार पंजाब किंग्स की कमान सँभालते हुए नजर आएगा। अपनी कप्तानी में धवन पंजाब को उनका पहला आईपीएल ख़िताब जिताने का पूरा प्रयास करेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now