T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान ने म्यूजिक वीडियो के जरिये अपनी जर्सी की लॉन्च, फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं सामने 

Neeraj
 टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम ने अपनी जर्सी की लॉन्च (photos: X)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम ने अपनी जर्सी की लॉन्च (photos: X)

Pakistan Jersey for T20 WC: 1 जून से यूएसए और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होगी, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के लिए आज भारत ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की। वहीं, अब पाकिस्तान ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बिल्कुल अनोखे अंदाज में अपनी जर्सी का अनावरण किया है।

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी की लॉन्च

मैट्रिक्स जर्सी '24' नाम से पाकिस्तान ने मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जर्सी का अनावरण करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। पीसीबी ने अपने एक्स हैंडल पर एक म्यूजिक वीडियो साझा किया जिसमें कप्तान बाबर आज़म, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और शादाब खान समेत टीम के अन्य सदस्य जर्सी पहनकर पोज देते नजर आये।

गहरे हरे और हल्के हरे रंग के मिश्रण से बनी इस जर्सी ने पाकिस्तान के सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसमें सीने की दाईं ओर ऊपर की तरफ टी20 वर्ल्ड कप का लोगो नजर आ रहा है, जबकि बाईं तरफ पीसीबी का लोगो अंकित है। वहीं, जर्सी के बीच पेट के ऊपर वाले हिस्से में पाकिस्तान लिखा है।

पीसीबी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

लपेट खुद पर वतन का परचम, बजा दे डंका मचा दे शोर।

पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी पर फैंस के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं:

(फज़ूल कॉम्बिनेशन। सब डार्क-डार्क-डार्क। कुछ लाइट के साथ तो कॉम्बिनेशन बनाते।)

(फिर वही शेड यार।)

(2023 वर्ल्ड कप की जर्सी जैसी दिख रही है।)

(ये क्या है।)

(किट से अच्छा बैकग्राउंड में एन्थम है।)

गौरतलब हो कि पाकिस्तान ने अभी तक आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी, जिसके लिए उसने स्क्वाड की घोषणा कर दी है।

बाबर आज़म एंड कंपनी मंगलवार को आयरलैंड रवाना होगी, जहाँ उसे तीन मैचों की टी20 खेलनी है। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी। इंग्लैंड की सीरीज के दौरान ही पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड घोषित होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now