PAK vs NZ: पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 47 रनों से हराया, ट्रेंट बोल्ट ने लिया हैट्रिक

ट्रेंट बोल्ट ने हैट्रिक लेकर इतिहास रचा
ट्रेंट बोल्ट ने हैट्रिक लेकर इतिहास रचा

न्यूजीलैंड ने अबू धाबी में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को 47 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने हैट्रिक लेकर जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की तरफ से हैट्रिक लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज (अन्य दो: डैनी मॉरिसन एवं शेन बॉन्ड) हैं।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और आठवें ओवर में स्कोर 36/2 था। जॉर्ज वर्कर 1 और कॉलिन मुनरो 29 रन बनाकर आउट हुए। 17वें ओवर में केन विलियमसन भी सिर्फ 27 रन बनाकर 78 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद रॉस टेलर (80, 42वां अर्धशतक) और टॉम लैथम (68, 12वां अर्धशतक) ने चौथे विकेट के लिए 130 रनों ककी साझेदारी निभाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया। हालाँकि इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई और शादाब खान ने चार गेंदों में तीन विकेट लेकर मेहमानों की हालत खराब कर दी। कीवी टीम का स्कोर 208/3 से 210/7 हो गया। इश सोढ़ी ने 24 और टिम साउदी ने 20 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान ने चार-चार एवं इमाद वसीम ने एक विकेट लिया।

267 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने लगातार तीन गेंदों में फखर ज़मान (1), बाबर आज़म (0) और मोहम्मद हफ़ीज़ (0) को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। मेजबानों का स्कोर यहाँ 8/3 हो गया था। इमाम-उल-हक़ (34) ने शोएब मलिक (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संभाला, लेकिन मेहमानों ने फिर जबरदस्त वापसी करते हुए पाकिस्तान का स्कोर 23वें ओवर में 85/6 हो गया। इमाम और शोएब मलिक के अलावा शादाब खान (7) भी आउट हुए। हालाँकि कप्तान सरफ़राज़ अहमद (64, नौवां अर्धशतक) ने इमाद वसीम (50, चौथा अर्धशतक) के साथ सातवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी निभाई और पाकिस्तान के लिए उम्मीदें जगा दी, लेकिन 41वें ओवर में कप्तान के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी ज्यादा देर नहीं चल सकी और पूरी टीम 47.2 ओवर में 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्युसन ने तीन-तीन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने दो और टिम साउदी एवं इश सोढ़ी ने एक विकेट लिया।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 9 नवंबर को अबू धाबी में ही खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

न्यूजीलैंड: 266/9 (रॉस टेलर 80, टॉम लैथम 68, शादाब खान 4/38, शाहीन शाह अफरीदी 4/46)

पाकिस्तान: 219 (सरफ़राज़ अहमद 64, इमाद वसीम 50, लोकी फर्ग्युसन 3/36, ट्रेंट बोल्ट 3/54)

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

App download animated image Get the free App now