CSK vs PBKS : राहुल चाहर ने एम एस धोनी के खिलाफ अपनी खास रणनीति का किया खुलासा, बताया क्यों उनके ओवर में नहीं पड़े रन

राहुल चाहर ने जबरदस्त गेंदबाजी की (Photo Credit - BCCI)
राहुल चाहर ने जबरदस्त गेंदबाजी की (Photo Credit - BCCI)

Rahul Chahar on Plan vs MS Dhoni : पंजाब किंग्स के युवा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेले गए मुकाबले में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल चाहर ने बताया कि वो एम एस धोनी के खिलाफ क्या रणनीति बनाकर आए थे, जिसकी वजह से पूर्व कप्तान उनके खिलाफ एक भी बड़ा शॉट नहीं लगा पाए।

राहुल चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 19वां ओवर डाला और काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने इस ओवर में सिर्फ 3 ही रन दिए और मोईन अली का अहम विकेट भी निकाला। खास बात ये रही कि राहुल चाहर ने एम एस धोनी को इस ओवर में चार गेंद पर सिर्फ दो ही रन लेने दिया। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 16 रन देकर 2 विकेट लिए।

एम एस धोनी को लेकर राहुल चाहर का बयान

मैच के बाद जब उनसे एम एस धोनी के खिलाफ उनकी रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा खुलासा किया। राहुल चाहर ने कहा,

मैंने अपने आपको बैक किया और मुझे पता था कि अगर मैंने अपनी बेस्ट गेंदबाजी की तो फिर वो मुझे हिट नहीं कर पाएंगे। मैं एम एस धोनी को फुल लेंथ की गेंदबाजी नहीं करना चाहता था। अगर आप फुल लेंथ की गेंदबाजी करेंगे तो फिर वो काफी बड़ी हिट लगाते हैं। इसलिए मैंने उनको फुल लेंथ की गेंद नहीं डाली।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने बेहद आसानी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने टार्गेट को 17.5 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हरप्रीत बरार को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस जीत के बाद अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को किसी तरह कायम रखा है। टीम के अभी 4 मैच बचे हैं और अगर वो इन चारों ही मैचों को जीत लेते हैं और उनका नेट रन रेट अच्छा रहता है तो फिर 16 प्वॉइंट के साथ वो प्लेऑफ में चले जाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now