2 कारण जिनसे WWE WrestleMania 40 में Roman Reigns vs The Rock मैच होना चाहिए और 2 क्यों नहीं होना चाहिए

roman reigns vs the rock wrestlemania 40
क्या WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस vs द रॉक मैच होना चाहिए

Roman Reigns: WWE में रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए कई धमाकेदार मुकाबले भी सामने आने लगे हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद रेसलमेनिया (WrestleMania 40) की स्टोरीलाइंस सामने आने लगेंगी, जिनमें रोमन रेंस (Roman Reigns) चर्चा का विषय बने होंगे।

खासतौर पर Raw Day 1 में द रॉक की वापसी के बाद सवाल उठने लगे हैं कि WrestleMania 40 में ट्राइबल चीफ के चैलेंजर द रॉक बनेंगे या कोडी रोड्स को अपनी स्टोरी को फिनिश करने का मौका दिया जाएगा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 2 कारणों के बारे में जिनसे WrestleMania 40 में रोमन रेंस vs द रॉक मैच होना चाहिए और 2 जिनसे नहीं होना चाहिए।

#)Roman Reigns vs The Rock मैच WWE को करोड़ों का मुनाफा दिला सकता है - होना चाहिए

Roman Reigns और द रॉक, अनोआ'ई परिवार से संबंध रखते हैं और WWE फैंस लंबे से दोनों कज़िन ब्रदर्स के मैच की मांग करते रहे हैं। द रॉक खुद एक रेसलिंग लैजेंड हैं और कई बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। द रॉक दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं और पिछले 3 सालों में ट्राइबल चीफ भी लोकप्रियता के मामले में काफी आगे बढ़ चुके हैं।

इस बात में कोई संदेह नहीं कि इस मुकाबले को देखने के लिए पूरी दुनिया उत्साहित होगी। वहीं दोनों की स्टार पावर WrestleMania 40 में क्राउड अटेंडेंस के सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने में मदद कर सकती है। ये सभी बातें साबित करती हैं कि उनका WrestleMania में मुकाबला कंपनी को करोड़ों का मुनाफा दिला सकता है।

#)कोडी रोड्स से WWE में इतिहास रचने का मौके छिन जाएगा - नहीं होना चाहिए

कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में WWE में वापसी की थी और उसके बाद कंपनी ने उनमें 2 साल इन्वेस्ट करते हुए उन्हें कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बनाया है। उन्हें हालांकि पिछले साल मेनिया में Roman Reigns के हाथों हार मिली थी, लेकिन सोशल मीडिया पर भी फैंस मांग कर रहे हैं कि उन्हें अपनी स्टोरी को फिनिश करने का मौका मिलना चाहिए।

रोड्स की कहानी से एक इमोशनल एंगल भी जुड़ा हुआ है क्योंकि वो अपने पिता के WWE चैंपियन बनने के सपने को पूरा करना चाहते हैं। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि कोडी रोड्स WrestleMania 40 में चैंपियनशिप मैच मिलना डिजर्व करते हैं, लेकिन द रॉक के आने से उनसे ये मौका छिन जाएगा।

#)आइकॉनिक ब्लडलाइन स्टोरीलाइन का सबसे बड़ा मैच WWE के मेगा इवेंट में होना चाहिए - होना चाहिए

Roman Reigns और द रॉक, अनोआ'ई परिवार से संबंध रखते हैं और ये बात किसी से छुपी नहीं है कि इसी परिवार को आधार बनाकर द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन की रचना की गई थी। 2 कज़िन भाइयों की ये भिड़ंत प्रो रेसलिंग जगत में तहलका मचा सकती है और WrestleMania 40 में इस मैच के होने से व्यूअरशिप के कई रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं।

गौर किया जाए तो ये द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन के इतिहास का सबसे अहम मुकाबला होगा, जो WrestleMania को मेन इवेंट करना डिजर्व करता है। अगर रोमन रेंस vs द रॉक मैच को किसी अन्य इवेंट में करवाया गया तो इसका प्रभाव कम हो सकता है।

#)WWE दिग्गज द रॉक एक ही मैच के बाद दोबारा ब्रेक पर चले जाएंगे? - नहीं होना चाहिए

जैसा कि हमने आपको बताया कि द रॉक आज दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में गिने जाते हैं और वो फिल्मी दुनिया के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक हैं। चूंकि वो मूवी प्रोजेक्ट्स और अन्य कामों में काफी व्यस्त रहते हैं, इसलिए उनके लिए एक एक्टिव रेसलर की तरह हर हफ्ते शोज़ में नज़र आना संभव नहीं होगा।

द रॉक के हाथों WrestleMania 40 में Roman Reigns के टाइटल रन का अंत होना एक आइकॉनिक मोमेंट साबित हो सकता है, लेकिन संभावनाएं अत्यधिक हैं कि द पीपल्स चैंपियन एक मैच लड़ने के बाद दोबारा ब्रेक पर चले जाएंगे। इस कारण बेहतर होगा कि रेंस का मेनिया में कोडी रोड्स के साथ मैच बिल्ड किया जाए। वहीं द रॉक के साथ ट्राइबल चीफ की भिड़ंत को Elimination Chamber 2024 के लिए बुक कर दिया जाए

Quick Links

App download animated image Get the free App now