3 बड़ी गलतियां जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown में की

Payback से पहले हुए SmackDown के एपिसोड में काफी गलतियां हुई
Payback से पहले हुए SmackDown के एपिसोड में काफी गलतियां हुई

समरस्लैम (SummerSlam) के बाद और पेबैक (Payback) पीपीवी से पहले हुआ स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड खत्म हो चुका है। इस हफ्ते WWE ने पहले से कुछ बड़े ऐलान किए थे, लेकिन उसके मुताबिक शो नहीं हुआ। हालांकि फिर भी WWE ने काफी बेहतरीन कार्य किया और कम समय में उन्होंने पीपीवी को बेहतरीन बनाने का अच्छा प्रयास किया।

इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में साफ हुआ कि रोमन रेंस के एडवोकेट पॉल हेमन हैं और WWE ने रोमन रेंस के नए किरदार को शानदार तरीके से बुक किया और रेंस के लिए भी पॉल हेमन से अच्छा मैनेजर कोई और नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 28 अगस्त, 2020

इसके अलावा शो के दौरान कई शानदार सिंगल्स मुकाबले और मेन इवेंट में सिक्स मैन टैग टीम मैच भी देखने को मिला। हालांकि फिर भी WWE से शो में ऐसी कई गलतियां हुई, जिसे बचा सकता था और शो काफी बेहतर बनाया जा सकता था।

आइए नजर डालते हैं SmackDown में WWE द्वारा की गई ऐसी ही गलतियों पर:

#) द रेट्रीब्यूशन का इस्तेमाल नहीं करना

इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रेट्रीब्यूशन नजर नहीं आया
इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रेट्रीब्यूशन नजर नहीं आया

WWE के दोनों वीकली शो रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में नए ग्रुप द रेट्रीब्यूशन का कहर देखने को मिला है। उन्होंने दोनों रोस्टर में अपना दबदबा पूरी तरह से बनाया हुआ है। इस हफ्ते रॉ (Raw) में भी उन्होंने मिस्टीरियो फैमिली पर जबरदस्त तरीके से अटैक करते हुए अपने इरादे साफ किए थे।

सभी को उम्मीद थी कि रेट्रीब्यूशन का कहर इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में भी देखने को मिलेगा। हालांकि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और तमाम इंतजार के बावजूद रेट्रीब्यूशन बिल्कुल भी नजर नहीं आए।

WWE अगर चाहती है कि फैंस इस मिस्ट्री फैक्शन को गंभीरता से लें, तो उन्हें रेट्रीब्यूशन का सही से इस्तेमाल करना। इस हफ्ते SmackDown का शो काफी जगह पर फीका पड़ता हुआ नजर आ रहा था और अगर इसमें रेट्रीब्यूशन का इस्तेमाल किया जाता, तो यह काफी बेहतर होता और पेबैक का भी माहौल बन जाता।

यह भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस ने पॉल हेमन के साथ मिलाया हाथ, फैंस की तरफ से आई चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं

#) स्क्वाश मैच कराना

Raw का एपिसोड 3 घंटे का होता है, तो इसमें स्क्वाश मैच होने की बात को समझा जा सकता है। हालांकि SmackDown सिर्फ 2 घंटे का ही होता है और इसमें भी दो स्क्वाश मैच होना फैंस के लिए बोरिंग हो जाता है, जिसके कारण उनका इंटरेस्ट खत्म हो जाता है।

इस हफ्ते स्मैकडाउन में मैट रिडल vs शॉर्टी जी और ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ड्रू गुलक के मैच काफी छोटे थे। फैंस को इन दोनों मैच में कोई दिलचस्पी नहीं थी और इससे किसी को भी फायदा नहीं हुआ। इसके अलावा जिस तरह से गुलक और शॉर्टी जी का इस्तेमाल किया जा रहा है, वो काफी निराशाजनक है।

#) द फीन्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का एक साथ नजर नहीं आना

WWE ने इससे पहले ऐलान किया था कि स्मैकडाउन में होने वाले WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग होगी। इसके बाद सभी को उम्मीद थी कि तीनों सुपरस्टार्स एक साथ रिंग में आएंगे, तो फैंस को काफी धमाल देखने को मिल सकता है।

हालांकि स्मैकडाउन में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। विंस मैकमैहन ने एडम पीयर्स को द फीन्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराने की जिम्मेदारी दी। यह सैगमेंट काफी अच्छा था, लेकिन उम्मीद थी कि शो के अंत में तीनों सुपरस्टार्स के बीच एक्शन-पैक सैगमेंट देखने को मिल सकता है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

समरस्लैम में जो हाल रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन की करी थी, उसके बाद इसका फॉलआउट स्मैकडाउन में होने की उम्मीद थी। इस मामले में भी WWE ने पूरी तरह से निराश किया और पूरा मोमेंटम ही तोड़ दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now